उदयपुर, बेकरिया थाना पुलिस ने चार लोगों को खिलाफ युवती का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सेमप*ला गांव निवासी युवती ने परिवार जरिये मुंगथला थाना आबूरोड निवासी मगनलाल पुत्र भूताराम, नारायण, भीमाराम, कार चालक भंवरलाल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। कि 5 दिसंबर को सेमलफला गांव में पैदल जा रही थी। इस दौरान आये आरोपियों ने उठा कर मुझे कार में डाल कर आरोपी मगल के घर ले गये। जहां मगन ने मेरे साथ दुष्कर्म किया। दो दिन बार मोका मिलने पर आरोपियों के चंगुल से निकल कर गांव पहुच कर परिजनों को आपबीती बताई। पिडीता गांव में ही मां बांडी केन्द्र पर काम करती है।