उदयपुर। श्री खाटू श्याम मित्र मण्डल ट्रस्ट द्वारा शनिवार को आयोजित श्री खाटू श्याम भजन संध्या को लेकर टाउनहॉल प्रांगण में भव्य तैयारियां की जा रही है। भजन संध्या का आगाज रात्रि ८ बजे स्व:प्रज्जवलित अखण्ड ज्योत, गणेश श्याम सालासर स्तुति, महाआरती से के साथ होगा।
भजन संध्या को लेकर गुरूवार को आयोजति पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए ट्रस्ट अध्यक्ष के.के गुप्ता ने बताया कि भजन संध्या में कोलकाता के राजु मेहता इस बार पुन: इस भजन संध्या में अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा फरीदाबाद से मीनू शर्मा, बीकानेर के युवा गायक प्रवेश शर्मा, नई दिल्ली के मंच संचालक एवं गायक महावीर अग्रवाल बासु तथा ७०० से भी अधिक स्वरचित भजनों की रचना एवं गायन करने वाले श्याम गीतकार, संगीतकार एवं गायक जयपुर के निजाम भाई, बिन्दु भाई, आजम भाई अपनी आर्केस्ट्रा पार्टी एवं संगीतकारों के दल के साथ सैकडों भजनों की अमृत वर्षा कर मेवाडवासियों में नई स्फुर्ति, उमंग, उत्साह, महाआनन्द एवं असीम ऊर्जा का संचार करेंगे।
छप्पन भोग होगा वितरण: अहमदाबाद से आये प्रतिष्ठित संस्थानो के ५१ से अधिक कुशल कारीगरों द्वारा ‘‘गोरधन छप्पन भोग‘‘ महाप्रसाद तैयार किया जा रहा है। प्रभु के प्रिय भोजन सवामणी चूरमा, मक्खन, केसर दुध, खीर, पंचामृत, पान बीडा, खोपरा-नारीयल, सभी प्रकार के सूखे मेवे, ताजा मोसमी फल, छप्पन प्रकार के मिष्ठान एवं व्यंजनो का छप्पन-भोग महाप्रसाद दरबार में सजाया जायेगा। छप्पन महिलाएॅ एवं युवतियॉ केसरिया वेश में इन्हे अपने सिर पर धारण कर बाल-गोपालों की अगवाई में मोरपंखी की छाया में इन्हे प्रसाद कक्ष से श्याम दरबार में ढोल नगाडो के मध्य मनुवार सहित परोसेगी। अखण्ड ज्योत में अनवरत छप्पन भोग की आहुतियॉ पदरायी जायेगी वही उपस्थित भक्तो को भजन अमृत वर्षा एवं महाआरती पश्चात् प्रसाद रूप में भोग वितरित किया जायेगा। दर्शनोपरान्त भी भक्तों को प्रसाद रूपी प्रभावना भी वितरित की जायेगी।
बनेगा भव्य मंच: भजन संध्या को लेकर ८० प*ीट लम्बाई, ४० प*ीट चौाई तथा ६१ प*ीट ऊंंचा भव्य मंच तैयार किया जा रहा है। जिसकी प्रथम मंजिल १२ फीट उंची होगी जिस पर अखण्ड ज्योत दरबार सजाया जायेगा। द्वितीय मंजिल २२ फीट उंची होगी जहा श्याम दरबार के साथ चार अन्य मंदिर होंगे जिसमें दायी ओर गणेश एवं हनुमान जी तथा, बायी ओर. श्रीनाथजी एवं तिरूपति बालाजी बिराजमान होंगे। तृतीय मंजिल ३१ फीट उपर होगी जहॉ पुन: ९ मन्दिर होंगे। बहुमंजिला इस मंच के शिखर पर ६१ फीट उंचाई पर गणेश श्याम तथा हनुमान ध्वज पताकाए लहरायेगी-फहरायेगी। मंच निर्माण कार्य देश के विख्यात श्याम मंच शिल्पी दिल्ली के राजकुमार कसेरा एवं स्थानीय अनिल वेद, नलिन वेद, दुर्गाशंकर के निर्देशन में १०० से भी अधिक कारिगरो द्वारा किया जा रहा है जो २४ मई के अन्तिम क्षणों तक तैयार होगा।
भजन संध्या के दौरान विद्युत चलित जेट फव्वारो द्वारा गुलाब की पंखुडियों एवं अनेक व्यक्तियों द्वारा स्प्रींकलर से मुम्बई, अजमेर एवं ब्यावर से लाये गये इत्र एवं सुगन्धित दिव्य पदार्थाे की वर्षा की जायेगी।
अखिल भारतीय स्तर पर ख्याति प्राप्त इस वार्षिक भजन संध्या में मेवाड सहित दुर दराज के इलाको खाटू-श्याम नगर, दिल्ली, मन्दसोर, नीमच, रतलाम, जयपुर, अजमेर, भीलवाडा, चित्तौडगढ, फतहनगर, ब्यावर, पाली, सूरत, अहमदाबाद, खेरवाडा, डुंगरपुर जैसे अनेक शहरो से हजारो श्याम भक्त शिरकत करेंगे। भक्तो की सुविधा हेतु उनके लिए यहॉ पर अनेक श्याम रसोडे एवं भण्डारे की व्यवस्था भी की गई है।
ट्रस्ट के प्रवत्त*ा नारायण अग्रवाल ने बताया कि पत्रकार वार्ता को मुख्य अतिथि धीरेन्द्र सच्चान तथा विशिष्ठ अतिथि प्रशांत अग्रवाल ने भी संबोधित किया।
खाटू श्याम भजन संध्या कल
Date: