उदयपुर। रेलवे प्रशासन ने बढ़ते यात्रीभार को देखते हुए उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस रेलगाड़ी (19666/19665) में एक थर्ड एसी के स्थान पर एक फर्स्ट मय सेकण्ड एसी का कोच लगाया जा रहा है। इसके लिए रिजर्वेशन शुरू कर दिया गया है।
क्षेत्रीय रेल अधिकारी हरफूलसिंह चौधरी ने बताया कि यात्रियों की मांग को देखते हुये गाडी संख्या , उदयपुर-खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस रेलगाड़ी के कोच संरचना में बदलाव करते हुए उदयपुर से आगामी 23 अक्टूबर से एवं खजुराहो से 25 अक्टूबर से एक थर्ड एसी के स्थान पर एक फर्स्ट मय सैकण्ड एसी कोच लगाया जा रहा है। इस बदलाव से खजुराहो एक्सप्रेस में यात्रियों को फर्स्ट एसी की 10 एवं सेकण्ड एसी की 20 बर्थ उपलब्ध होगी। इस बदलाव के बाद रेलगाड़ी में फर्स्ट मय सेकण्ड एसी का एक कोच, सेकण्ड एसी का एक कोच, थर्ड एसी के तीन कोच, सेकण्ड स्लीपर के नौ कोच, साधारण श्रेणी के चार कोच व दो गार्ड कोच सहित कुल 20 कोच होंगे।
होली-डे, इंटरसिटी में भी बढ़ाए
रेलवे प्रशासन ने जयपुर-उदयपुर-जयपुर स्पेशल होली-डे स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ी (09721/09722) में एक सितम्बर से 30 सितम्बर तक सेकण्ड मय थर्ड एसी का एक कोच अस्थायी तौर पर बढ़ाया गया है। इसी तरह उदयपुर-जयपुर-उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (12991/12992) में भी एक सितम्बर से 30 सितम्बर तक एक एसी चेयरकार कोच अस्थायी तौर पर बढ़ाया है। इन कोच में रिजर्वेशन की सुविधा शुरू कर दी गई है। –