बया के निधन पर शोक सभा
उदयपुर, खादी और ग्रामोद्योग आयोग मुम्बई और राजस्थान आदिम जाति सेवक संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी (मेले) में अब तक खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों से डेढ करोड़ की बिक्री हो चुकी है, जिससे स्टॉलधारियों में काफी हर्ष है और रविवार मेले के समापन तक उन्हें और अधिक बिक्री की उम्मीद है।
गुरूवार को स्वतंत्रता सैनानी एवं गांधीवादी तथा नवनिर्माण संघ के अध्यक्ष, संरक्षक महेन्द्र प्रताप बया के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें खादी उपनिदेशक प्रकाशचन्द्र गौड़, रूपलाल नन्दावत और जैसलमेर परिषद के राजू प्रजापत सहित समस्त स्टॉलधारियों ने बया को श्रद्धांजलि दी और उनके खादी में किये गये रचनात्मक कार्यो एवं योगदान को स्मरण किया।
यह जानकारी देते हुए मेला संयोजक पप्पू खण्डेलवाल ने बताया कि मेरे में राजस्थान आदिम जाति संघ के सेलम रूई से बनी जयपुरी रजाइयां, रिवर्सेबल लेडिज कोट, जैकेट, शूटिंग, सर्टिंग, ड्रेस मेटेरियल आदि की अच्छी बिक्री हो रही है। साथ ही मक्का बाजारा और गेंहू का खीच तथा मिश्री का आटा भी लोगों को काफी लुभा रहा है। मक्की के फोहे, पपडियां आदि भी मेलार्थी खरीद रहे हैं। मेले का समापन रविवार को होगा।
खादी मेले की बिक्री डेढ करोड़ पार समापन रविवार को
Date: