उदयपुर। दुर्गा नर्सरी रोड स्थित भविष्य को-ऑपरेटिव सोसायटी की गड़बडिय़ों की जांच के लिए आज सुबह जयपुर की एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने उदयपुर पुलिस के साथ सीज कार्यालय का ताला खोकर जांच शुरू की है। एसओजी टीम तीन बिंदुओं पर जांच कर रही है। इनमें निवेशकों के दस्तावेजों की जांच, सोसायटी के लाइसेंस की जांच और सोसायटी कानून के अनुरूप काम कर रही है या नहीं, शामिल है। आज सुबह जयपुर एसओजी टीम के एसपी सुरेंद्र कुमार, प्रशिक्षु आईपीएस राशि ने मय टीम उदयपुर के डिप्टी गोवर्धनलाल खटीक, भूपालपुरा थानाधिकारी रतन चावला, डबोक थानाधिकारी जितेंद्र आंचलिया के साथ कार्रवाई शुरू की। यह टीम भविष्य क्रेडिट की कर्मचारी शोभा के साथ दस्तावेजों की जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि भविष्य क्रेडिट कॉ-आपरेटिव सोसायटी पर निवेशकों द्वारा जमा कराई गई राशि में गबन का आरोप लगाने के बाद सोसायटी की जांच शुरू हुई है। इस जांच के शुरू होने से पूर्व ही सोसायटी के चारों पदाधिकारी लापता हो गए हैं, जिनको पुलिस तलाश कर रही है।
भविष्य केे्रडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी में एसओजी की जांच शुरू
Date: