उदयपुर, सलुम्बर से केदारनाथ जाने वाले नरेन्द्र चौबीस और उनकी पत्नी तारा देवी चौबीसा के अभी तक लौट के नहीं आने व् कोई सुचना व समाचार नहीं मिलने की स्थिति में समाज और परिवार जनों ने सलाह मशविरा कर उन्हें अब मृत मान लिया है जिसकी लोक क्रिया के तहत कल सुबह धोयरे की रस्म पूरी की जायेगी।समाज के त्रिभुवन चौबीसा ने बताया कि नरेन्द्र चौबीस और तारा देवी चौबीसा कि तलाश में परिवार और समाज के लोग दो बार देहरादून और ऋषिकेश जा कर आ गये है। लेकिन वहां भी उनका कोई सुराग नहीं मिला यहाँ तक कि पिछले एक महीने से न तो कभी उनसे कोई संपर्क हुआ न ही कोई सुचना समाचार आये इसी लिए समाज और परिवार जनों ने उन्हें मृत मान लिया।
नरेन्द्र चौबीस और तारा देवी चौबीसा कि चार बेटियां और एक बेटा है, और ये सभी विवाहित है। तारा देवी चौबीसा सलुम्बर के पूर्व विधायक स्व.किशोरी लाल शर्मा कि पुत्री है।
गोरतलब है कि ८ जून को उदयपुर से २४ सदस्यी दल रवाना हुआ था जिसमे सलुम्बर, कानोड़, भिंडर,बांसी, और उदयपुर के लोग शामिल थे जो केदार नाथ में आये प्रलय के बाद १६ जून को ये दल केदारनाथ से गौरीकुंड के बिच लापता हो गया था, इस दल के १० लोग अभी भी लापता है। सभी लापता लोगों के परिजन देहरादून और ऋषिकेश तक कई चक्कर लगा कर आचुके है ।
केदारनाथ त्रासदी में फंसे चौबीस दंपत्ति को मृत माना
Date: