उदयपुर। राजस्थान सरकार के एक आदेश के तहत केसी शर्मा को उदयपुर जिले के महानरेगा एवं एकीकृत जलग्रहण कार्यक्रम के लिए लोकपाल नियुक्त किया गया है। शर्मा ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। श्री शर्मा लम्बे समय तक राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के बतौर राज्य के कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। शर्मा की नियुक्ति के आदेश ग्रामीण विकास आयुक्त ने जारी किए हैं। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद ने बताया कि महानरेगा एवं जलग्रहण कार्यक्रम संबंधी किसी भी शिकायत के लिए जिला परिषद की द्वितीय मंजिल स्थित लोकपाल कार्यालय में आमजन अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
K C शर्मा उदयपुर में लोकपाल नियुक्त
Date: