उदयपुर। इन न्यूज़ द्वारा आयोजित पेसेफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल के साझा प्रयास से ५ अक्टूबर को लोक कला मण्डल में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कवि सम्मेलन होगा। कवि सम्मेलन में मुख्य आकर्षण देश के प्रसिद्घ कवि एवं आप नेता कुमार विश्वास होंगे।
लोक कला मण्डल में आगामी रविवार को आयोजित होने वाले इस समारोह में प्रसिद्घ गीतकार और पेरौडी किंग उदयपुर के पंडित विश्वेश्वर शर्मा को प्रथम काव्यांगन पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में देश के जाने माने कवि डॉ. कुमार विश्वास के हाथों पंडित जी को यह पुरस्कार दिया जाएगा। काव्यांगन का पुरस्कार प्रति वर्ष उन व्यक्ति को दिया जाएगा जिन्होंने राजस्थान की माटी से निकल कर देश भर में अपनी छाप छोडी है।
पेसेफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल के साझा प्रयास से प्रायोजित कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि लक्ष्यराज ङ्क्षसह मेवाड, विशिष्ट अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास, सांसद अर्जुन लाल मीणा और पेसेफिक विवि के राहुल अग्रवाल होंगे। कवि सम्मेलन के प्रवेश शहरवासियों के लिए निशुल्क रखा गया है। शाम ७ बजे से आयोजित होने वाले इस कवि सम्मेलन में डॉ. कुमार विश्वास के अलावा देश के जाने माने सायरा शबीना, अदीब कानपुर, राज कुमार बादल शक्करगढ, अशोक चारण जयपुर, दिनेश दोशी इंदौर और सूत्रधार राव अजात शत्रु उदयपुर सहित कई कवियों से रविवार की शाम गुलजार होगी।
लोक कला मण्डल में इन न्यूज़ द्वारा भव्य कवि सम्मेलन ५ को, कुमार विश्वास आएंगे
Date: