उदयपुर। शहर से भाजपा प्रत्याशी गुलाबचंद कटारिया राजपूत , और ब्राह्मण समाज में फैली नाराज़गी को दूर करने का भरकस प्रयास कर रहे है । जहाँ एक और कटारिया इन समाज के प्रबुद्ध लोगों से बैठकें कर मानाने का प्रयास कर रहे है वही दूसरी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ प्रचारकों ने भाजपा प्रत्याशी गुलाबचंद कटारिया के समर्थन में उदयपुर में डेरा डाल दिया है।
बुधवार को हरिदास जी की मगरी स्थित थाणा हाउस में कटारिया ने राजपूत समाज के साथ बैठक की जिसमे क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष बालुसिंह कानावत ने कहा की पूरा समाज भाजपा के साथ है। भाजपा ने राजस्थान में सीटों के वितरण में 14 सीट राजपूतों को दी, मुख्यमंत्री राजपूत को प्रपोज किया इसके विपरीत कांग्रेस ने हमारे समाज के विधायकों के टिकिट काटे। शिक्षाविद मनोहरसिंह कृष्णावत ने कहां कि हम विकास के साथ है। और मोहनलाल सुखाड़िया के बाद अगर कोई मेवाड़ का विकास कर सकता है, तो वह गुलाबचन्द कटारिया है और कटारिया को समर्थन करके मेवाड़ का विकास करवाना है।
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया ने कहां की राजपूत समाज मेरा परिवार है। और इस समाज को साथ लेकर ही वह विधानसभा में मेवाड़ के लिए आवाज बुलन्द करेंगे।
इधर राजपूतों और ब्राह्मणों से कटारिया की चल रही नाराजगी के मद्देनजर संघ आगे आया है। संघ कार्यालय में मंगलवार को संघ के वरिष्ठ प्रचारकों ने बैठक लेते हुए राजपूत और ब्राह्मण नेताओं को कटारिया के समर्थन में चुनाव में एकजुट होकर प्रचार करने के निर्देश दिए हैं।
संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्रीवद्र्धनजी ने मंगलवार को उदियापोल स्थित संघ कार्यालय में बैठक ली। इस बैठक में ब्राह्मण समाज की तरफ से हेमशंकर दीक्षित, मोहनशंकर जानी, गोपाल त्रिवेदी, अविनाश सनाढ्य, देवकिशन मेनारिया, गिरीश श्रीमाली, पूर्व सभापति रवींद्र श्रीमाली, उदयपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत जोशी और राजपूत समाज की तरफ से बीएस कानावत, प्रेमसिंह शक्तावत, गजपालसिंह, तख्तसिंह, घनश्यामसिंह चौहान, तनवीरसिंह कृष्णावत, करणसिंह शक्तावत और अक्षयसिंह राणावत मौजूद थे। इस दौरान संघ के वरिष्ठ प्रचारक रामप्रसाद भी मौजूद थे। श्रीवद्र्धन ने दोनों ही समाज के प्रतिनिधियों को जातिवाद से ऊपर उठकर भाजपा के प्रत्याशी गुलाबचंद कटारिया को विजयी बनाने के लिए प्रचार करने के निर्देश दिए हैं।
कटारिया की राजपूतों को मानाने कि कोशिश , संघ भी साथ में
Date: