उदयपुर. गांधी ग्राउंड में रविवार को लक्ष्मण सिंह स्मृति कुश्ती दंगल के उद्घाटन समारोह में अतिथि के रूप में राजनीति के पहलवान केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने शिरकत की।
चुनावी मुकाबलों के दौरान भले ही दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए हों, लेकिन कुश्ती दंगल में दोनों ने सद्भाव का ही दांव खेला। मिट्टी के अखाड़े में पहलवानों के उतरने से पहले दोनों नेताओं ने गदाओं को कंधे पर रखकर दंगल का आगाज किया। इसके बाद अखाड़े में पहलवानों के हाथ मिलवाकर पहला मुकाबला शुरू किया।
आयोजकों का दांव गिरिजा भारत केसरी
डॉ. गिरिजा व्यास को भारत केसरी की गदा देने के मायने यह थे कि वे केंद्र में मंत्री हैं और भारत केसरी का मुकाबला भी राष्ट्रीय स्तर का होगा। इसमें कई राज्य के पहलवान लड़ेंगे।
कटारिया राजस्थान-मध्यप्रदेश केसरी गुलाबचंद कटारिया को राजस्थान-मध्यप्रदेश केसरी की गदा देने के मायने यह थे कि वे प्रदेश में मंत्री है और यह मुकाबला सिर्फ राजस्थान व मध्यप्रदेश के पहलवानों के बीच होना है।