उदयपुर। मेवाड़ में कद्दावर नेता गुलाबचंद कटारिया की मुश्किलें कम होती नज़र नहीं आ रही पहले ब्राह्मण और राजपूतों का विरोध फिर वरिष्ठ नेताओं कि दूरी और अब दो और सीटों पर भाजपा के पूर्व सांसद और विधायक का निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कटारिया के साथ साथ भाजपा को भी मुसीबत में डाल रहा है।
मावली और वल्लभ नगर विधान सभा क्षेत्र से पहले ही ब्राह्मण और राजपूत कटारिया के विरोध में उतरे हुए है । अब गोगुन्दा और उदयपुर ग्रामीण से भी भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद महावीर भगोरा गोगुन्दा से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है वही पूर्व मंत्री चुन्नीलाल गरासिया उदयपुर ग्रामीण से निर्दलीय नामांकन भरने कि तैयारी कर रहे है । सूत्रों के अनुसार महावीर भगोरा का नाम आखरी पैनल लिस्ट में था लेकिन उनका टिकिट काट कर प्रताप गमेती को टिकिट दे दिया जिससे नाराज़ भगोरा ने बगावत कि ठान ली।
इधर चुन्नी लाल गरासिया भी उदयपुर ग्रामीण से आस लगाये बैठे थे लेकिन टिकिट नहीं मिलने पर उन्होंने भी निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बनया है।
आज भी कटारिया का पुतला फूंका :
आज भी राजपूत समाज के कुछ संगठनों ने ब्राह्मण के साथ मिल कर दिन में सेवाश्रम चौराहे पर गुलाबचंद कटारिया कि शव यात्रा निकाल कर पुतला फूंका जिसमे एम्एलएसयु छात्र संघ के अध्यक्ष अमित पालीवाल, पूर्व अध्यक्ष दिलीप जोशी, छात्र संघर्ष समिति के रवि शर्मा दीपक शर्मा, साइंस कॉलेज के मयूर ध्वज सिंह सहित कई छात्र शामिल हुए साथ ही राजपूत समाज के कई युवा मौजूद थे।
कही स्वागत और समर्थन भी :
विरोध के साथ कटारिया का समाजों द्वारा स्वागत भी किया जारहा है। दिन में खटीक समाज के लोगों ने गुलाबचंद कटारिया का स्वागत किया तथा शाम को यूनिवर्सिटी रोड से विवेकानंद चोराहे तक ए बी वी पी के छात्र व् पूर्व एम् एल एस यु छात्र संघ के अध्यक्ष पंकज बोराणा ने कटारिया के समर्थन में रेली निकाल कर कटारिया जिन्दाबाद के नारे लगाए ।