उदयपुर. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने सोहराबुद्दीन मामले में सीबीआई द्वारा भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया को आरोपी बनाए जाने का आरोप कांग्रेस पर लगते हुए कहा की कांग्रेस अपने राजनेतिक विरोधियों को गेर राजनेतिक ढंग से दबा रही है और राजस्थान में सुराज संकल्प यात्रा की कामयाबी को देख बोखला हट में कटारिया के खिलाफ यह षड्यंत्र रच गया है ।
गुरूवार को यहां पटेल सर्कल स्थित भाजपा कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि सीबीआई की आड़ में कांग्रेस राजनीतिक रोटियां सेक रहीं है। कांग्रेस अपने विरोधियों को फंसाकर सत्ता में बने रहने का प्रयास कर रहीं है।तथा गुजरात के मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी के बड़ते कद से घबराकर उन्हें झूठे आरोपों में फ़साने की चल चल रही है ।
उन्होंने कहा कि इस मामले से कटारिया का कोई लेना देना नहीं है पार्टी उन्हें निर्दोष मानती है और वे प्रतिपक्ष के नेता यथावत बने रहेगे । कटारिया के निर्दोष होने के बावजूद सीबीआई ने कांग्रेस के इशारे पर कटारिया को आरोपी बना दिया। चतुर्वेदी ने कहा कि सीबीआई ने जो चार्जशीट पेश की है वह आधारहीन है। कटारिया पर जो आरोप लगाए गए है वे झूठे है।
चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि सोहराबुद्दीन मामले में राज्य के मुख्यमंत्री व कांग्रेस सरकार के इशारे पर केन्द्र सरकार ने सीबीआई से चार्ज शीट दायर करवाई है। इसका भाजपा जोरदार विरोध करेगी।
पार्टी सड़कों पर भी उतरेगी और कानूनी लड़ाई भी लड़ी जाएगी। चतुर्वेदी ने कहा कि कटारिया मामले में 18 मई को राजस्थान बंद का आह्वान किया गया है। जनता से अपील है कि वह बंद को सफल बनाने में पूरा समर्थन दें।