पति की लंबी आयु की कामना को लेकर महिलयो ने कल करवाचौथ का निर्जल निरहार व्रत रखा और चौथ माता के पूजन के बाद चाँद को देख कर व्रत खोला और इस मौके को यादगार बनाया क्लब महिंद्रा ने ष् तेरा साथ हे कितना प्यारा ष् कॉंटेस्ट के ज़रिए शाम को खुले आँगन मे इस कॉंटेस्ट को रखा गया जिसमे चुनी हुई जोडियो ने भाग लिया ण्
जिसमे पहला राउंड था ष् मेहन्दी सजाओ ष् जिसमे पतियो को अपनी पत्नियो के हाथो पर मेहन्दी लगानी थी पूरे उत्साह से पतियो ने इस राउंड मे भाग लिया और अपनी पत्नियो के हाथो मे मेहन्दी रचा दी ण्जीवन मे उनके ये पहला मौका था जब उन्होने खुद अपनी पत्नियो के हाथो को मेहन्दी से सजायाण्
दूसरा राउंड था इज़हारे. मोहब्बत का जिसमे हर जोड़ी को अपने हमसफ़र के नाम अपने प्यार को इज़हार करना थाण् जिसमे किसी ने शायरी तो किसी ने गीत किसी ने ग़ज़ल तो किसी ने आक्टिंग करके अपनी मोहब्बत का इज़हार किया ण् और अंत मे जीत ने सभी प्रतिभागियो के नाम अपना गीत जब कोई बात बिगड़ जाए गाकर समा बँधा जिसपे सभी ने कपल डांस किया और खूब लुत्फ़ लिया ण्
दोनो राउंड्स के आधार पर मिस्टर दीपांकर और मिस्सेस ण् विजेता घोषित किए गये दूसरे नंबर पे मिस्टर दीपक बजाज – मिसस रेखा बजाज और तीसरेरे नंबर पर मिस्टर विराट – मिसएस रूचि रहे जिन्हे बाद मे पुरस्कृत किया गया ण्
मंच संचालन पवन और रफिक़ ने किया और जज थे जीत ण्
अंत मे आक्टिविटी मॅनेजर जीत ने सभी का आभार जताया और सभी को क्लब महिंद्रा की तरफ से करवा चौथ की बधाइया दी
It was really a wonderful event And thanks to Udaipur post
for cover this types of activities as always .
Thanks to Shabana ji , Akhtar Bhai for their support
wlcm Jeet ji