Headlines :-
खबर: 1 – कानोड़ में नगर सेठ से हुई लूट की वारदात का हुआ खुलासा छह दिन में पुलिस को मिली कामयाबी .
खबर: 2 – यूसीसीआई की नई कार्यकारिणी के चुनाव 5 नवंबर को, पहली बार डिजिटल वोटिंग
खबर: 3 – 5 चरण में हो सकते हैं 43 जिला परिषद सदस्य और 364 पंचायत समिति सदस्याें के चुनाव
खबर: 4 – आमलेट के पैसे मांगने पर रेस्टोरेंट संचालक को पीटा, मुकदमा दर्ज
खबर: 5 – नाथद्वारा में बड़ा हादसा:बनास नदी में डूबने से मां समेत दो बच्चों की मौत
…………………………………………………………………………………………………………………………
खबर: 1 – कानोड़ में नगर सेठ से हुई लूट की वारदात का हुआ खुलासा छह दिन में पुलिस को मिली कामयाबी .
Udaipur. उदयपुर जिले में पिचले दिनों हुई सबसे बड़ी लूट के मामले में पुलिस पुलिस को कामयाबी मिली है . पुलिस ने इस मामले में दक्षिण भारत की लुटेरी गेंग के साथ स्थानीय आरोपियों सहित दस जनों को भी गिरफ्तार किया है जिन्होंने पूरी प्लानिंग से कानोड़ में नगर सेठ को बंधक बना कर लूटा था . पुलिस लाइन के कोंफ्रेंस हॉल में हुई प्रेस कोंफ्रेंस के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक ने इस वारदात का खुलासा किया . १३ अक्तूबर को उदयपुर जिले के कानोड़ में कसबे में नगर सेठ सोहन लाल कोठारी के घर में सवा करोड़ के आसपास नगदी और गहने की लूट हुई थी . लूट की इतनी बड़ी वारदात और घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक आईजी बिन्निता ठाकुर और जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश चन्द्र बिश्नोई ने अलग अलग तेअमे गठित कर जांच शुरू की और छह दिन में ही लूट की घटना का खुलासा किया जिसमे अन्ना गेंग के आरोपियों के साथ स्थानीय आरोपियों सहित दस लोगों को गिरफ्तार किया . दक्षिण भारत के बदमाशों ने स्थानीय लोगों के साथ मिल कर इस घटना को अंजाम दिया था . लूट के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की अलग अलग टीमों ने मुम्बई गुजरात के शहरों में छह दिन तक दिन रात एक कर इसको अंजाम दिया .
खबर: 2 – यूसीसीआई की नई कार्यकारिणी के चुनाव 5 नवंबर को, पहली बार डिजिटल वोटिंग
Udaipur. उदयपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (यूसीसीआई) के चुनाव 5 नवंबर को होंगे। चुनाव के लिए 27 अक्टूबर शाम 5 बजे तक सदस्य नॉमिनेशन कर पाएंगे। कोरोना के चलते इस बार पहली बार वर्चुअल चुनाव होंगे। अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित 30 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए 570 सदस्य वोट डालेंगे। ई-वोटिंग के लिए सदस्यों के मोबाइल नंबर, ई-मेल एड्रेस पर लिंक भेजा जाएगा।अध्यक्ष पद के नामांकन के लिए वरिष्ठ उपाध्यक्ष या उपाध्यक्ष पद पर रहे सदस्य ही योग्य होंगे। जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए कार्यकारिणी सदस्य होना न्यूनतम योग्यता है। लगातार विवाद के बीच अध्यक्ष रमेश सिंघवी से नाराज चल रहे संरक्षक अरविंद सिंघल को हस्तक्षेप करना पड़ा था। इसके बाद वार्षिक आम सभा कराने को लेकर सहमति बनी थी। बता दें कि चैंबर की वार्षिक आम सभा (एजीएम) के दौरान हर वर्ष 15 जून को कार्यकारिणी का चुनाव होता था। लेकिन चैंबर के अध्यक्ष सिंघवी ने बिना संरक्षक की अनुमति के एजीएम टालने का फैसला किया था। इसके बाद संरक्षक सिंघल ने सदस्यों की राय के बाद चुनाव जल्द कराने को लेकर पत्र जारी किया था। यूसीसीआई संभाग का सबसे बड़ा औद्योगिक संगठन है। 54 साल पहले स्थापित चैंबर में 7 जिलों की लघु-मध्यम, बड़े उद्योग, कोचिंग इंस्टीट्यूशन, पर्यटन, खनन जैसी 570 औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि जुड़े हुए हैं। इसके चलते वार्षिक चुनाव इंडस्ट्रीज के लिए बेहद खास होते है। सरकार के बजट के अलावा लघु-मध्यम से लेकर हर बड़ी इकाइयों के लिए तय की जाने वाली नीतियों में सुझाव अहम भूमिका निभाते हैं।
खबर: 3 – 5 चरण में हो सकते हैं 43 जिला परिषद सदस्य और 364 पंचायत समिति सदस्याें के चुनाव
Udaipur. राज्य निर्वाचन अायाेग से जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्याें के चुनाव काे लेकर प्रारंभिक तैयारियां शुरू करने के निर्देश के बाद जिला निर्वाचन शाखा ने काम शुरू किया। आरंभिक खाके के हिसाब से 20 पंचायत समिति क्षेत्राें में पांच चरणाें में चुनाव करवाए जा सकते हैं। अंतिम निर्णय निर्वाचन आयाेग करेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी चेतन देवड़ा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओपी बुनकर और उनकी टीम ने आरंभिक खाका तैयार किया। उस पर यदि राज्य निर्वाचन आयाेग की मुहर लगती है ताे जिले में 43 जिला परिषद सदस्य और 364 पंचायत समिति सदस्याेंं के लिए पांच चरणाें में चुनाव हाे सकते हैं। जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्याें के चुनाव के बाद जिला प्रमुख-उप प्रमुख और प्रधान-उप प्रधान के चुनाव हाेंगे। जिला निर्वाचन शाखा ने पहले चरण में गिर्वा, गाेगुंदा, सायरा और बड़गांव पंचायत समिति, दूसरे चरण में झाड़ाेल, फलासिया, काेटड़ा, तीसरे चरण में खेरवाड़ा, नयागांव, ऋषभदेव और सराड़ा, चाैथे चरण में सलूंबर, झल्लारा, सेमारी, जयसमंद और लसाड़िया पंचायत समिति क्षेत्र, पांचवे चरण में वल्लभनगर, कुराबड़, भींडर और मावली पंचायत समिति क्षेत्र में चुनाव करवाना प्रस्तावित किया है। जिला निर्वाचन अनुभाग के प्रभारी माेहन साेनी ने बताया कि प्रस्तावित शिड्यूल जल्द निर्वाचन आयाेग काे भेजेंगे। आयाेग से हरी झंडी मिलने पर तैयारी शुरू करेंगे। जिले में इसी साल जनवरी अाैर उसके बाद सितंबर-अक्टूबर में पंच-सरपंच के चुनाव करवाए थे। पिछले अाठ महीनाें से प्रशासक के रूप में जिला परिषद की कमान सीईओ जिला परिषद और 17 पंचायत समितियों की कमान बीडीओ के पास हैं। पंचायतीराज संस्थाओं का कार्यकाल पूरा हाेने और समय पर जिला परिषद सदस्य अाैर पंचायत समिति सदस्य के लिए नए चुनाव नहीं हाेने से राज्य सरकार ने इसी साल 7 फरवरी काे प्रशासक लगा दिए थे। जिले में तीन नई पंचायत समितियां जयसमंद, नयागांव और वल्लभनगर शामिल है। जिले में अब पंचायत समितियाें की संख्या 20 हाे गई हैं, जिला परिषद के वार्डों का पुनर्गठन नहीं हाेने से जिला परिषद सदस्याेें की संख्या 43 ही है। 1995 के बाद पहली बार प्रशासक लगाए गए थे ।
खबर: 4 – आमलेट के पैसे मांगने पर रेस्टोरेंट संचालक को पीटा, मुकदमा दर्ज
Udaipur. अंबामाता थाना क्षेत्र में एक महिला ने कुछ युवकों के खिलाफ उसके रेस्टोरेंट में घुसकर उसके बेटे के साथ मारपीट कर ताेड़फाेड़ करने का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने बताया कि लक्ष्मी कुंवर पत्नी गोविंदसिंह राजपूत निवासी बड़ी ने मामला दर्ज करवाया कि उसका बेटा रणजीतसिंह टीबी हॉस्पीटल के पास राजपूताना भोजनालय चलाता है। 14 अक्टूबर की रात विक्रम हरिजन उर्फ विक्की पुत्र धर्मा हरिजन, श्रवण, रवि हरिजन दुकान आए और आमलेट का ऑर्डर दिया। आमलेट खाने के बाद पैसे मांगें तो आरोपियों ने पैसे नहीं मांगने की बात कही और कहा कि आगे से पैसे मांगे तो जान से मार देंगे। दूसरे दिन वापस आए बदमाशों ने रेस्टोरेंट में घुसकर ताेड़फाेड़ की और उसके बेटे के साथ मारपीट कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खबर: 5 – नाथद्वारा में बड़ा हादसा:बनास नदी में डूबने से मां समेत दो बच्चों की मौत
Udaipur. नाथद्वारा इलाके के दूधपुरा गांव के पास बनास नदी में डूबने से दो मासूम बच्चों समेत मां की मौत हो गई। रविवार को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों के शवों को पानी से बाहर निकाला। महिला दोनों बच्चों के साथ एक दिन पहले यानी शनिवार को घर से खेत के लिए निकली थी। इसके बाद देर शाम तक घर नहीं लौटी। शनिवार रात महिला का पति काम से लौटा, तब उसे दोनों बच्चे और पत्नी घर पर नजर नहीं आए। उसने परिवार के साथ मिलकर तीनों की तलाश शुरु की। इसके बाद रविवार सुबह गांव का एक व्यक्ति नदी पर गया तो उसे महिला का शव उतराता दिखा। उसने आसपास के लोगों को सूचना दी। इसके बाद ग्रामीण और परिजन नदी के किनारे पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से परिवार ने तीनों शवों की शिनाख्त की। इसके बाद शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस का मानना है कि बच्चे नहाने के लिए नदी के तरफ गए और गहरे पानी होने के चलते डूबने लगे, जिस पर उनकी मां ने बचाने की कोशिश की, लेकिन तैरना नहीं आने के चलते तीनों की डूबने से मौत हो गई।
_______________________________________________________________
Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/5oKkSpENntM
Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber
Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost
(CBC Wire ) –https://www.facebook.com/cbcnewswire
Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/
(CBC Wire ) – https://www.instagram.com/cbcwire/