उदयपुर। मौका था कपासन के आरएनटी कॉलेज ऑफ़ टीचर एजुकेशन में फ्रेशर पार्टी का। जहाँ फ्रेशर छात्र छात्राओं ने रानी पद्मावती और राणा रतन सिंह के सम्मान में मिस फ्रेशर और मिस्टर फ्रेशर के शो की थीम ही राजपुताना रखी। राजपूती परिधानों में सजे जब रेम्प पर चल कर आये तो कॉलेज में मौजूद हर कोई ताली बजाय नहीं रह सका। फ्रेशर पार्टी में छात्र छात्राओं ने अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का जम कर प्रदर्शन किया। छात्र छात्राओं के सिंगल और ग्रुप डांस ने पार्टी में जान दाल दी। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं की होसला अफजाई करने के लिए विशिष्ठ अतिथि के रूप पहुचे 2014 से 17 तक बोडी बिल्डिंग में मिस्टर राजस्थान रहे व् 2017 के आल इण्डिया मिस्टर यूनिवर्सिटी रहे बंटी डायर, जिन्होंने फ्रेशर को प्रोत्साहित किया,
पार्टी को चार चाँद लगाने के लिए छात्र छात्राओं के बिच अतिथि के रूप में पहुचे एक्स फेक्टर फेम शाहनवाज़ उर्फ़ बंटी ने अपने सुरीले आवाज़ में नॉन स्टॉप मेलोडी से सभी को झुमने पर मजबूर कर दिया।
कपासन के आरएनटी कोलेज ऑफ़ टीचर एजुकेशन की फ्रेशर पार्टी में रानी पद्मावती और राणा रतन सिंह का शौर्य दिखा फिल्म पद्मावती का अपने तरह का अनूठा विरोध किया। कॉलेज में फ्रेशर पार्टी की थीम ही राजपुताना रख दी हर एक छात्रा राजपूती पोशाक में सज धज कर आई और सभी छात्र राजपूती लिबास पहन कर आये। मिस और मिस्टर फ्रेशर के लिए भी स्टेज पर हर राउंड राजपूती पोशाक का ही हुआ। आर एन टी ग्रुप की सेक्रेटरी नीमा खान ने बताया कि रानी पद्मावती चित्तौड़गढ़ ही नहीं हिन्दुस्तान की शान है। जिस तरह से भंसाली द्वारा फिल्म में दर्शाने की कोशिश की जारही है वह स्वीकार योग्य नहीं है। कॉलेज के फ्रेशर बच्चे एक तरह से नासमझ संभाली तक यह सन्देश पहुँचाना चाहते है कि यहाँ हर एक रानी पद्मिनी और राणा रतन सिंह को सम्मान और अभिमान की नज़र से देखता है और उन्ही के सम्मान में समपर्पित आज की यह फ्रेशर पार्टी आयोजित की है जिसमे हर एक छात्र ने राजपूती आन बान और शान को दिखाया है। छात्राओं ने घूमर करके दिखाया की असल में घूमर इस तरह होता है।
आरएनटी ग्रुप के चेयर मेन वसीम खान ने सभी फ्रेशर छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और आगामी माह में आरएनटी ग्रुप के सभी कॉलेजों के इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।