डोडा-चूरा बरामदगी के झूठे मामले के विरोध के बाद एसपी ने कार्रवाई
कपासन। एसपी प्रसन्नकुमार खमेसरा ने डोडा-चूरा बरामदगी के कथित झूठे मामले में उपजे आक्रोश के बाद मामले की जांच बेंगू डीएंसपी राजेश चौधरी को सांैपी है। जांच होने तक कपासन सीआई मानाराम गर्ग को यहां से हटाकर Èिलहाल जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। इसके साथ कांस्टेबल रोशनलाल को लाइन हाजिर कर दिया है, जबकि दूसरे कांस्टेबल सुभाष को उसके मूल नियुक्ति वाले थाने में भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि स्थानीय पुलिस ने 16 अप्रैल की रात को रंडिसारड़ी-संडिसारड़ी मार्ग एक ट्रैक्टर से ले जाए जा रहे डोडा-चूरा को जब्त कर दो जनों को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले की सूचना मिलते ही क्षेत्र के किसानों में आक्रोश व्याप्त हो गया, क्योंकि उक्त डोडा-चूरा पट्टे की अÈीम का था। शुक्रवार सुबह जाट छात्रावास में सैकडों की संख्या में किसान एकत्र हुए। इधर, प्रशासन को भी आंदोलन की भनक लगने पर भारी तादाद में पुलिस बल बुला लिया। आरोप है कि मौसम खराब होने से डोडा-चूरा व पोस्त दाने खेत से घर लाते समय दो किसानों को Èर्जी मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है, जबकि उक्त माल पट्टे की अÈीम का था। किसानों के बढ़ते विरोध को देखते हुए एसपी प्रसन्न कुमार खमेसरा ने आज सुबह थानाधिकारी मानाराम गर्ग को कपासन थाने से हटाकर एसपी ऑÈिस में लगा दिया, जबकि एक कांस्टेबल को लाइन हाजिर करते हुए एक अन्य कांस्टेबल को उसके मूल नियुक्ति थाने में भेज दिया गया। इसके बाद किसानों का आक्रोश शांत हुआ।
कपासन थानाधिकारी सहित दो जवानों को हटाया
Date: