दीपावली में अब कुछ ही समय शेष रह गया है। इसी वजह से सभी के घरों में साफ-सफाई दौर चल रहा है। घर में रखी सभी वस्तुओं को चमकाने के लिए कई प्रकार के प्रयास किए जाते हैं, लेकिन फिर भी कई बार घर की कुछ वस्तुएं ठीक से चमक नहीं पाती है। यहां कुछ टिप्स दी जा रही हैं जिनसे आपके घर की हर चीज चमक जाएगी और पुरानी वस्तुएं भी नई जैसी लगेंगी…
– आपके घर में तांबे की वस्तुओं को साफ करने के लिए डस्टर पर थोड़ा-सा कैचअप लगाकर रगड़ें। एक मिनट ऐसे ही रखने के बाद साफ की गई वस्तु को धो लें।
यदि आपके यहां कोई एल्यूमीनियम के बर्तन हैं और वे ज्यादा गंदे हो रहे हैं तो दो सेबों के छिलके डालकर उसमें पानी भर लें। इसे उबाल लें। बर्तन बिल्कुल साफ हो जाएगा।
– पीतल और कांसे के बर्तन को साफ करने के लिए कटे हुए आधे नीबू पर नमक छिड़ककर सामान पर रगड़ें। इससे जंग लगी वस्तुओं को भी साफ किया जा सकता है।
आज के समय में लगभग सभी के घरों में लकड़ी के फर्नीचर अवश्य ही होते हैं। इन्हें साफ करने के लिए 2 भाग तेल और 1 भाग नीबू के रस (उदाहरण के लिए 2 कप तेल और 1 कप नीबू का रस) के मिश्रण से सफाई करें।
– खिलौने साफ करने के लिए खाने वाला सोड़े को पानी में मिलाकर इस्तेमाल करें। फिर सादे पानी से धो लें।
– सफेद सिरके में टिशू पेपर या सूती कपड़े के टुकड़े को भिगोकर नल की टोटी के चारों ओर लपेट दें। पच्चीस मिनट बाद पेपर हटाएं। टोटी बिल्कुल साफ मिलेगी।
– फर्नीचर के पायों पर बने पानी के निशान मिटाने के लिए फर्नीचर के दाग वाली जगह पर एक मटर के दाने जितना टूथपेस्ट लगाएं। नम, मुलायम कपड़े से दाग वाले स्थान पर टूथपेस्ट फैलाएं और जरा-सा घिस दें। कपड़े से पोछें।
इन उपायों को अपनाने से आपके घर की हर वस्तु एकदम चमक जाएगी, साफ हो जाएगी।