आत्महत्या करने वाली महिला के कांस्टेबल पति को ट्रक ने कुचला
-बंबोरा के फीला गांव में आज तडक़े सलूंबर हाइवे पर हुआ हादसा, लघुशंका के लिए कार से उतारा, तभी ट्रक ने चपेट में लिया, सडक़ पर बिखेर कांस्टेबल के शरीर के टुकड़े
उदयपुर। महिला थाने के एक कांस्टेबल की बंबोरा-फीला के बीच हाइवे पर आज तडक़े ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे में कांस्टेबल के शव के टुकड़े-टुकड़े होकर सडक़ पर बिखर गए। इस कांस्टेबल की पत्नी ने दो दिन पहले यहां सुखेर थाने के पीछे स्थित पुलिस क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। पुलिस जांच में सामने आया कि पति-पत्नी के बीच अनबन के चलते उसने आत्महत्या की थी। पत्नी के आत्महत्या करने के दो ही दिन बाद उसके पति की सडक़ हादसे में इस दुर्गति से मौत होने को कुदरत के इंसाफ के रूप में देखा जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार कानपुर (करावली) निवासी भूपेंद्रसिंह (२७) पुत्र गमेरङ्क्षसह राजपूत पत्नी का अंतिम संस्कार करके किसी काम से आज तडक़े चार बजे उदयपुर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान बंबोरा से फीला के बीच भूपेंद्रसिंह लघुशंका के लिए कार से नीचे उतारा, तो एक ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया। भूपेंद्रसिंह के शरीर के टुकड़े-टुकड़े होकर सडक़ पर बिखर गए। भूपेंद्रसिंह के शव की काफी दुर्गति हुई। तडक़े भूपेंद्र के शरीर के टुकड़ों को देखकर ग्रामीणों ने कुराबड़ पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टुकड़ों को समेटा और कुराबड़ के रेफरल हॉस्पीटल पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। उल्लेखनीय है कि भूपेंद्रसिंह मूलरूप से कानपुर (करावली) का रहने वाला है। वह महिला थाने में कांस्टेबल के पद पर नियुक्त था और सुखेर थाने के पीछे पुलिस क्वार्टर में रहता था। दो दिन पूर्व भूपेंद्र की पत्नी डिम्पल कुंवर (२८) ने पुलिस क्वॉर्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुखेर एसएचओ मांगीलाल ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि भूपेंद्र की उसकी पत्नी से अनबन चल रही थी, जिस कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आज सुबह भूपेंद्र उसकी पत्नी का अंतिम संस्कार करके उदयपुर किसी काम से लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ, जिसमें उसकी भी जान चली गई, जो केवल इत्तेफाक नहीं माना जा सकता है। इस कुदरत का इंसाफ कहा जा सकता है।