बस पलटी 19 घायल

Date:

Dhariyawad Mai Handse Kai Dauran Hua BGhayal (2)

UDAIPUR धरियावद भणावता रोड़ वाया भौजपुर होकर आने वाली मिनी बस आज शुक्रवार को प्रात: ९ बजे लगभग बस की कबाणी का पत्ता टुटने से संतुलन बिगड़ गया तथा बीच सड़क पर पल्टी खाकर जा गिरी जिससें बस में बैठी समस्त सवारी बुरी तरह घायल हो गई। हादसे के बाद १०८ एम्बुलेंस व निजी वाहनों से घायलो को धरियावद रेÈरल हॉस्पीटल लाया गया, जहॉ पर चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। इस दौरान पुलिस व प्रशासन भी मौके पर पहुंचा तथा मामले की जांच में जुटकर बस चालक के खिलाÈ मुकदमा दर्ज कर देर शाम तक बस को जप्त कर थाने में लाए। हादसे के दौरान १९ लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिसमें से १२ गंभीर घायलो को प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर उपचार के लिए रेÈर कर दिया।

ये भी पहुचे मोके पर: हादसे की जानकारी मिलते ही उपखंड अधिकारी सी डी चारण व पुलिस उप अधीक्षक गोपालसिंह भाटी, थानाधिकारी भंवरसिंह राणावत मय जाप्ते सहित घटना स्थल पर जाकर मौका मुयाईना किया तथा हॉस्पीटल में जाकर घायलो की कुशलता भी पूछी एवं चिकित्सक को पुरी तरह घायलो को उपचार करने की भी बात कही। वही उपखंड अधिकारी के निर्देश पर भू अभिलेख निरीक्षक जसवंतसिंह व पटवारी मोह मद खॉ भी मौके पर घायलो को सरकार की और से लाभ पहुचाने के लिए घायलो की सूची बनाते हुए रिपोर्ट तैयार की। मोके पर ए एस आई नारायणसिंह व अभयसिंह, कांस्टेबल रणछोड़, महावीर, रमेश सहित पुलिस जाप्ता हॉस्पीटल के अंदर व्यवस्थाओं पर तैनात था। तथा गुस्साए ग्रामीणों से समझाइस कर मामले को शांत कराया।
ये हुए घायल: मिनी बस पल्टी खाने से अणदा पिता गोतीया मीणा उम्र ४० वर्ष निवासी गागरी, रामला पिता कालिया मीणा उम्र ३५ वर्ष निवासी केसरियावाद, मुकेश पिता वगीया मीणा उम्र १८ वर्ष निवासी केसरियावाद, राया पिता नाथू उम्र ३५ वर्ष भणावता, बाबरू पिता नारू मीणा उम्र ४० वर्ष निवासी वेलवी, दुदीया पिता कालिया मीणा उम्र ३० वर्ष निवासी दातलिया, भगाना पिता पुरा मीणा उम्र ४५ वर्ष भणावता, मोटीया पिता सासीया मीणा उम्र ५० वर्ष निवासी गागरी, भुलिया पिता भगाना मीणा उम्र ६५ वर्ष केसरियावाद, चौकी पत्नि देवा मीणा उम्र ६५ वर्ष चौकाघाटी लसाडिया, रोडा पिता पुंजा मीणा ५० वर्ष निवासी रातीकाकर, उदीया पिता पूंजीया मीणा उम्र ४५ वर्ष दातलिया, राजीया पिता देवा मीणा ४० वर्ष दातलिया, भेरा पिता धन्ना मीणा ४५ वर्ष दातलिया, हीरा पिता भेरा मीणा ४८ वर्ष गागरी, कमला पिता देवा मीणा उम्र ५० वर्ष निवासी दातलिया, अनीता पिता रामलाल चौधरी उम्र १८ वर्ष निवासी भणावता, उदयलाल पिता केशिया मीणा उम्र ३० वर्ष बिलडिया, रामा पिता रबका मीणा उम्र ४५ वर्ष निवासी गागरी घायल हो गए। जिन्हे रेÈरल हास्पीटल धरियावद में लाया गया जहॉ पर प्राथमिक उपचार किया गया। घायलो को खासकर हाथ, पैर, कमर में Èेक्चर हुआ तथा कईयों को खरोचे आई जिसका उपचार किया गया।
इन्हे किया रेÈर : हादसे के दौरान गंभीर घायल हुए राया पिता नाथू मीणा, दुदिया पिता भाना मीणा, भगवाना पिता पूरीया मीणा, चोखी पिता देवा मीणा, अनिता पिता रामलाल चौधरी, मुकेश पिता वजीया, अणदा पिता गोतिया, रामा पिता कालिया, बाबरू पिता नारू, धूलिया पिता भगाना मीणा, रोडा पिता पूंजा मीणा, राजीया पिता देवा मीणा सहित १२ लोग गंभीर घायल हुए। जिनका धरियावद में प्राथमिक उपचार कर कुछ को तो उदयपुर तथा कुछ को प्रतापगढ़ जिला मु यालय के उपचार के लिए रेÈर किया गया।

Dhariyawad Mai Handse Kai Dauran Hua BGhayal (9)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Скачать 1xbet возьмите Айфон адденда для iOS безвозмездно

Я делаем предложение заграждать имя, как велено возьмите картинки....

Foxtail Grass Control: Getting Eliminate Foxtails Diy Foxtail Weed Medication Guide

For larger infestations within the industries and you can...

1xBet: Букмекерская администрация 1хБет, ставки возьмите авиаспорт, веб-обозрение БК

Вдобавок в лайве перекусывать дополнительный раздел под названием Marble-Live....

An educated Grass Eater Strings for Slicing, Tested

No matter, the newest slim reputation cuts cleanly and...