उदयपुर। रहमतों की बारिश ले कर आये रमजान के दूसरे दिन पहले जुमा की नमाज शहर की हर मस्जिद में बड़े अकीदत और एहतराम के साथ अदा की गई।
वैसे तो जुमा की बड़ी Èजीलत है और आम दिनों में भी नमाजियों की तादाद काÈी रहती है। लेकिन रमजान महीने के जुमा में आम जुमा की अपेक्षा बहुत बड़ी तादाद में नमाज पढ़ाने के लिए लोग आते है, इसी कारण हर मस्जिद में नमाज पढऩे के लिए अलग से व्यवस्था करनी है।
जुमा की अजान से पूर्व ही रोजेदार मुस्लिम धर्मावलंबी अपने काम-काज छोड़कर बेहतरीन लिबास पहन खुशबू लगा मस्जिदों में पहुंच गए। अजान के बाद सुन्नतें अदा की। इस दौरान पेश इमाम व आलिमों ने रमजान की अहमियत, सवाब तथा दीनी बातों पर तकरीर की।
खुतबा होने के बाद लगभग 1.30 बजे जमाअत के साथ जुमा की नमाज़ अदा की गई।
शहर की पलटन मस्जिद , रहमानिया कॉलोनी मस्जिद, आयड़ में छीपा मस्जिद, लौहारों की मस्जिद, खांजीपीर की बड़ी मस्जिद, हाथीपोल में ऊपर व नीचे की मस्जिद, सवीना, धोली बावड़ी, मल्लातलाई सहित हर मस्जिद में नमाजियों की भीड़ रही। कई मस्जिदों की छतों पर भी नमाजियों के लिए व्यवस्था की गई। चमनपुरा स्थित जुम्मा मस्जिद में दो बजे जमाअत के साथ नमाज अदा की गई।
रमजान का पहला जुमा, मस्जिदों में नमाजियों की भीड़
Date: