उदयपुर। जयपुर में सम्पन्न राज्य स्तरीय पायका प्रतियोगिता में उदयपुर ने जुडो में दो पदक प्राप्त किये। जिला जुडो संघ के अध्यक्ष डॉ. दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि उस्ताद कर्ण सिंह पहलवान श्री भीम राष्ट्रीय व्यायाम शाला चॉदपोल की खिलाडी सुश्री रिया खराडी ने 57 कि.ग्राम में स्वर्ण पदक व भावना राठौड ने 48 कि.ग्राम में कांस्य पदक प्राप्त किया । इन खिलाडियों को व्यायाम शाला में सुशील सेन, जुडो प्रशिक्षक नियमित रूप से अभ्यास करवाते थे।
राज्य स्तरीय पायका प्रतियोगिता में उदयपुर को दो पदक
Date: