॥दोपहर १.२० तक ३४.५६ प्रतिशत मतदान
॥सुबह उमड़ी भीड़, दोपहर में धीमा हुआ उत्साह
उदयपुर। लोकसभा चुनाव का उत्साह मतदाताओं पर इस कदर हावी है कि उन्हें गर्मी और लू के थपेड़े भी नहीं रोक पा रहे हैं। प्रशासन के मतदाता जागरूकता अभियान का इस बार काफी गहरे तक असर देखा गया है। तेज और तीखी धूप के बावजूद शहर और ग्रामीण इलाकों में मतदान उत्सव अपने परवान पर है। महिलाएं, युवक-युवतियां और बुर्जर्ग, कोई भी मतदान से नहीं चूका। ऐसा मतदाताओं की भीड़ को देखकर प्रतीत हो रहा है।
उदयपुर लोकसभा सीट पर दोपहर १.२० तक ३४.५६ प्रतिशत मतदान हो चुका था। सुबह 11 बजे तक सभी जगह बंपर मतदान हुआ। इसके बाद में थोड़ा धीमा पड़ा। उम्मीद जताई जा रही है कि शाम चार बजे से छह बजे तक मतदान बढ़ेगा। उदयपुर लोकसभा की आठों विधानसभा सीटों में से धरियावाद विधानसभा में इस समय तक (39.47 प्रतिशत) सबसे अधिक मतदान हुआ है। बाकी जगह भी शाम तक 70 प्रतिशत से ऊपर तक मतदान होने की संभावना है। उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में हालांकि दिन में एक बजे तक 28.31 प्रतिशत बाकी जगह की तुलना में सब से कम मतदान हुआ है। आठों विधानसभा क्षेत्रों में दिन में एक बजे तक उदयपुर शहर में 28.31 प्रतिशत, उदयपुर ग्रामीण में 34.81 प्रतिशत, गोगुंदा में 33.75 प्रतिशत, झाड़ोल में 34.83 प्रतिशत, खेरवाड़ा 34.84 प्रतिशत, सलूंबर 30.93 प्रतिशत, धरियावद 39.47 प्रतिशत और आसपुर में 30.68 प्रतिशत मतदान हुआ है। शहर में दोपहर तक सबसे अधिक तैय्यबियाह स्कूल में 55 प्रतिशत तक मतदान हो गया था। तैय्यबियाह स्कूल में मतदान करने वालों में महिलाओं की संख्या सबसे अधिक रही। इसके अलावा अंबामाता, मल्लातलाई, किशनपोल क्षेत्र में भी मतदान 40 से 50 प्रतिशत तक रहा।
गर्म हवाओं पर सवार मतदान का जोश
Date: