उदयपुर। एमबी कॉलेज के ग्राउंड पर आज सुबह जोगिंग करते समय एक व्यक्ति की हार्टअटैक से मौत हो गई। इसकी सूचना कॉलेज के खेल प्रभारी ने पुलिस को दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमबी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार एमबी कॉलेज के खेल प्रभारी और हॉस्टल वार्डन डीएस चौहान ने सूचना दी कि कॉलेज के ए ग्राउंड पर एक व्यक्ति का शव पड़ा है। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब ४५ वर्ष है। उसने आसमानी टीशर्ट, ब्राउन लोअर और सैंडल पहन रखे हैं। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति रोजाना जोगिंग के लिए आता है, लेकिन इसकी किसी से जान पहचान नहीं है। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।