सट्टे पर कार्यवाही में अब जिस्मफरोशी भी जुड़ी ,नाले में धमाके से युवक घायल || Udaipur Post Bulletin || 31-10-2020 || Cbc News Rajasthan

Date:

 

Headlines :-

खबर 1 – सट्टे पर कार्रवाई में अब जिस्मफरोशी भी जुड़ी, 3 युवतियां, 1 युवक गिरफ्तार

खबर 2 – नाले में धमाके से युवक घायल, एक किमी तक गूंज, अफरातफरी, देर रात तक कारणों का खुलासा नहीं

खबर 3 – सिटी स्टेशन के सामने कब्जे हटाने पर असामाजिक तत्वाें ने किया था निगम में उपद्रव कर्मचारी बाेले निगम हमारी सुरक्षा नहीं कर सके ताे कैसे करेंगे काम

खबर 4 – ईद-ए-मिलाद पर बांटी खुशियां, जुलुस-ए-मुहम्मदी नहीं निकला मस्जिदों में कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए की फातेहाख्वानी

खबर 5 – 20 से 22 नवम्बर तक होगा राजस्थान साहित्य महोत्सव अड़ावल का द्वितीय आयोजन ,सोनी को मिला अड़ावल सम्मान

खबर 6 – 3 दिन बाद आज होगी कनाडाई मृतक की अंत्येष्टि,जयपुर से आए सरकार के प्रतिनिधि ने देखे काेविड अस्पताल के हालात

………………………………………………………………………………………………………………………….

खबर 1 – सट्टे पर कार्रवाई में अब जिस्मफरोशी भी जुड़ी, 3 युवतियां, 1 युवक गिरफ्तार

Udaipur. गाेवर्धनविलास पुलिस ने गुरुवार देर रात जीवनतारा काॅलाेनी स्थित एक फ्लैट में दबिश देकर पीटा एक्ट और आईपीएल सट्टे पर कार्रवाई कर तीन युवतियाें और एक युवक काे गिरफ्तार किया। माैके से पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री, 25 हजार रुपए नकद, 3 लाख रुपए का हिसाब, 16 माेबाइल सहित अन्य उपकरण जब्त किए। डीएसपी प्रेम धणदे ने बताया कि काेलकाता की तीन युवतियां और भटियानी चाैहट्टा गिरधारी भवन हाल पानेरियाें की मादड़ी निवासी विकास उर्फ विक्की पुत्र राजकुमार विरवानी काे गिरफ्तार किया है। पीटा एक्ट की कार्रवाई के लिए थाने के कांस्टेबल दिनेश काे बाेगस ग्राहक बनाया था।पुलिस काे सूचना मिली थी कि जीवनतारा काॅलाेनी स्थित एक फ्लैट में अनैतिक गतिविधियाें के साथ आईपीएल का सट्टा चल रहा है। इस पर थाने के कांस्टेबल दिनेश काे बाेगस ग्राहक बनाकर फ्लैट में भेजा गया। बाहर पुलिसकर्मी तैनात रहे। कांस्टेबल दिनेश अंदर पहुंचा और साैदा तय किया। कांस्टेबल का इशारा मिलते ही जाब्ता अंदर पहुंचा ताे तीन युवतियां और युवक मिले। यहां अनैतिक गतिविधियाें के साथ ही आईपीएल पर सट्टा भी खेलाया जा रहा था। पुलिस ने सामग्री जब्त कर तीनाें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

 

खबर 2 –  नाले में धमाके से युवक घायल, एक किमी तक गूंज, अफरातफरी, देर रात तक कारणों का खुलासा नहीं

Udaipur. सुखेर थाना क्षेत्र के सुखेर घाटी सापेटिया माेड़ पर नाले में शुक्रवार शाम करीब 4 बजे अचानक ब्लास्ट हाे गया। इससे उछला पत्थर सिर पर लगने से पास ही चाय की दुकान चलाने वाला शंकर मेघवाल निवासी बेदला गंभीर घायल हाे गया। धमाका इतना तेज था कि नाले का कीचड़ 20 फीट ऊपर तक उछला और गूंज एक किमी दूर भुवाणा चाैराहे तक सुनाई दी। नाले के आसपास 5 मिनट तक घना धुअां छा गया। इससे एकबारगी भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। क्षेत्रवासियाें ने घायल शंकर काे निजी हाॅस्पिटल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एमबी हाॅस्पिटल भेजा गया। सूचना पर डीएसपी महेन्द्र पारीक जाब्ते के साथ पहुंचे। एफएसएल प्रभारी अभय प्रताप सिंह भी आए। फिर दाे दमकल वाहन भी आए। जांच के बाद भी देर रात तक यह खुलासा नहीं हो पाया कि आखिर ये ब्लास्ट हुआ क्यों।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाके के बाद धुएं का गुबार छा गया। वे घबरा गए। ऐसे लगा कोई बम फटा है। उन्होंने किसी विस्फोटक की आशंका भी जताई। दूसरी ओर पुलिस और एफएसएल टीम ने आशंका जताई कि नाला कई दिन से बंद पड़ा था और कीचड़ भरा था। इसमें किसी ने कोई केमिकल डाला और बाद में गैस बनने से विस्फोट हुआ। दरअसल जिस जगह ये विस्फोट हुआ उसके पास ट्रांसफार्मर भी लगा हुआ है। इसी के पास एक मकान में पांच दुकानें हैं और वहीं ब्लास्ट में घायल हुए युवक शंकर की चाय की दुकान है।

 

खबर 3 – सिटी स्टेशन के सामने कब्जे हटाने पर असामाजिक तत्वाें ने किया था निगम में उपद्रव कर्मचारी बाेले निगम हमारी सुरक्षा नहीं कर सके ताे कैसे करेंगे काम

Udaipur. सिटी रेलवे स्टेशन के सामने कच्ची बस्ती के आसपास कब्जे हटाने के बाद गुरुवार शाम काे हिंदू संगठन के कुछ कार्यकर्ताओं और अतिक्रमियों के निगम में धमाल मचाने के मामले में शुक्रवार को उपायुक्त कि रिपोर्ट पर सूरजपोल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। हालांकि शुरुआत में निगम की ओर से कोई भी अधिकारी उपद्रवियों के खिलाफ रिपोर्ट देने को तैयार नहीं था। कर्मचारियाें के दबाव बनाने के बाद केस दर्ज हुआ। निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दलपत चाैहान, राजस्थान सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मदन केसरिया और कर्मचारियाें ने मेयर जीएस टांक, डिप्टी मेयर पारस सिंघवी और उपायुक्त अनिल शर्मा से भेंट कर उपद्रवियों के खिलाफ निगम प्रशासन की तरफ से पुलिस में मामला दर्ज करवाने की मांग की। निगम के राजस्व अधिकारी और राजस्व निरीक्षक भी मेयर कक्ष में माैजूद थे। लेकिन उपायुक्त उनकी तरफ से मामला दर्ज करवाने को तैयार नहीं हुए। काफी देर तक तर्क-वितर्क चलता रहा। इस रवैये से नाराज कर्मचारियों ने साेमवार से पैन डाउन और टूल डाउन कर काेई काम नहीं करने के चेतावनी दे दी। साथ ही शहर में सफाई व्यवस्था भी ठप करने की बात कही। वे बोले-कर्मचारी निगम प्रशासन के निर्देश पर ही माैके पर कार्रवाई करने जाते हैं। कर्मचारियों की चेतावनी के बाद मेयर ने स्थिति संभाली। वे बोले-काेई तैयार नहीं हाेता है ताे मैं मामला दर्ज करवाऊंगा। लेकिन कर्मचारी इस पर भी राजी नहीं हुए। वे बोले-अधिकारी हमारा सहयाेग नहीं करते हैं ताे हम उनका कहा काम भी नहीं। सिर्फ मेयर और डिप्टी मेयर का कहा काम ही हाेगा। बाद में मेयर ने कार्यवाहक आयुक्त अरुण हसीजा से फाेन पर बात कर कर्मचारियों की मांग बताई। आयुक्त हसीजा के निर्देश पर उपायुक्त अनिल शर्मा ने कर्मचारियाें के ज्ञापन और उनकी मांग पत्र के आधार पर निगम में धमाल मचाने वाले असामाजिक तत्वाें के खिलाफ कार्रवाई करने सूरजपोल थाने में रिपाेर्ट दी। इससे पहले निगम कर्मचारियाें ने एडीएम ओपी बुनकर काे भी ज्ञापन देकर उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मेयर ने सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाए है।रामसुमेर, थानाधिकारी, सूरजपोल का कहना है की नगर निगम उपायुक्त की तरफ से राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज किया है। निगम परिसर में अवैध प्रवेश कर कर्मचारियों को डराने-धमकाने के मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

खबर 4 – ईद-ए-मिलाद पर बांटी खुशियां, जुलुस-ए-मुहम्मदी नहीं निकला मस्जिदों में कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए की फातेहाख्वानी

Udaipur. हजरत मुहम्मद साहब की पैदाइश के रूप में मनाया जाने वाला  ईद मिलादुन्नबी का पर्व इस साल कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए मनाया। इस अवसर पर शहर की मस्जिदों व मौहल्लों में सीमित संख्या में लोगों ने ईद-ए-मिलाद की खुशी मनाई। दिनभर बच्चे अपने घरों के बाहर इस्लामिक झंडे फहराते रहे।देश व दुनिया में फैली कोरोना महामारी के मद्देनजर ईद-ए-मिलाद पर निकलने वाला जुलूसे मोहम्मदी इस बार नहीं निकाला गया। परंपरानुसार अंजुमन कमेटी की ओर से शाम पांच बजे बाद नमाजे अस्र ब्रह्मपोल स्थित मौलाना जहीरूल हसन साहब की दरगाह पर चादर पेश की गई। मुस्लिम मौहल्लों में जश्ने ईद मिलादुन्नबी को लेकर घरों पर सजावट और रोशनी की गई। जुम्आ का दिन होने से दोहरी खुशी देने वाले इस पर्व पर लोगों ने नए कपडे पहने। मुस्लिम बच्चों ने अपने घरों के बाहर ही झंडे फहराते हुए नारे लगाए। लोगों ने घरों में ही फातेहाख्वानी की।शहर की मस्जिदों में भी कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए मस्जिद के इमामों, कमेटी सदस्यों द्वारा सीमित संख्या में लोगों की मौजूदगी में नमाजे जुम्आ के बाद महफिल-ए-मिलाद व फातेहाख्वानी की गई। फातेहाख्वानी के बाद सलातो सलाम पढा गया और हाथ उठाकर देश व दुनिया में फैली कोरोना महामारी से निजात के लिए दुआएं की गई। लोगों ने एक-दूसरे को कोविड के मद्देनजर दूर से ही ईद-ए-मिलाद की मुबारकबाद पेश की। रानी रोड स्थित मस्तान बाबा दरगाह सहित शहर की अन्य दरगाहों पर वहां के खुद्दामों ने फूलो से सजावट की.

 

खबर 5 – 20 से 22 नवम्बर तक होगा राजस्थान साहित्य महोत्सव अड़ावल का द्वितीय आयोजन ,सोनी को मिला अड़ावल सम्मान

Udaipur. राजस्थान साहित्य महोत्सव अदावल का द्वितीय आयोजन अदावल २०२० ,२० नवंबर से २२ नवंबर तक किया जायेगा। महोत्सव की शुरआत शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर ओम प्रकाश बिजोलिया को चित्रकला के शेत्र  में अभूतपूर्व योग दान के लिए अड़ावल कला सम्मान प्रदान कर किया गया। अड़ावल निदेशक अनुश्री राठौर ने बताया की कोरोना के कारण सामाजिक दुरी की पालना करते हुए इस वर्ष महोत्सव खुले रंगमंच से तकनिकी और विभिन्न संचार माध्यमो द्वारा अलग अलग मंचो पर ऑनलाइन होगा। यह लगभग १०१ कला परिवारों को ऑनलाइन कला प्रदर्शन करवा कर आर्थिक संबल प्रदान किया जायेगा। निदेशक शिवदान सिंह झोलावास ने बताया की पिछले 6 माह में सोशल मीडिया के  वर्चुअल मंच से 18 कला दलों  के 35 परिवार को ऑनलाइन प्रदर्शन पश्चात आर्थिक संबल दिया गया है। अदावल 2020 में लोक नाट्यकला संगीत विसुअल आर्ट, काठ के खिलोने ,कठपुतली प्रदर्शन आदि कलाओ का प्रदर्शन होगा।

 

खबर 6 – 3 दिन बाद आज होगी कनाडाई मृतक की अंत्येष्टि,जयपुर से आए सरकार के प्रतिनिधि ने देखे काेविड अस्पताल के हालात

Udaipur. जिले में शुक्रवार को 48 नए कोरोना रोगी मिले हैं। इनमें चार वॉरियर समेत 25 शहरी और 23 ग्रामीण क्षेत्र के हैं। नए संक्रमितों में आरएनटी के 32 वर्षीय पुरुष रेजिडेंट डॉक्टर, खेरवाड़ा में कार्यरत 58 वर्षीय मेल नर्स व 29 वर्षीय मेल नर्स और पुलिस लाइन टेकरी में सेवारत 28 वर्षीय पुलिस कांस्टेबल भी हैं। उदयपुर में कोरोना के 273 एक्टिव केस बचे हैं। इनमें से 203 होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 70 संक्रमित अस्पतालों में भर्ती हैं। कोरोना से जान गंवाने वाले कनाडा निवासी फोटोग्राफर जोफ्रे का शव शनिवार को दफनाया जाएगा। एमबी अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन ने बताया कि अंबामाता थाना पुलिस को शव की अंतिम क्रिया की की अनुमति अा चुकी है। यह अनुमति मृतक के परिजनों ने कनाडा सरकार से भारत सरकार तक पहुंचाई और केंद्र से प्रदेश तक आई है। जयपुर से आए सरकार के प्रतिनिधि ने देखे काेविड अस्पताल के हालात एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर में मेडिसिन के विशेषज्ञ डॉ. रमन शर्मा ने शुक्रवार को ईएसआईसी कोविड हॉस्पिटल में आईसीयू, वार्ड आदि में इलाज के प्रोटोकॉल फॉलो करने, जांच करने, नई दवाओं के उपयोग, प्लाज्मा थैरेपी के उपयोग और रिजल्ट की जानकारी ली। डॉ. शर्मा ने बताया कि यहां इलाज-व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली हैं। शनिवार को ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल पर आरएनटी के मेडिसिन विशेषज्ञ चिकित्सकों से मंथन करेंगे। डॉ. शर्मा बतौर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा, अजमेर सरकारी मेडिकल कॉलेजों के कोविड हॉस्पिटलों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने निकले हैं

____________________________________________________________________

Watch Full Video On YouTube – 

Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber

Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost

                                         (CBC Wire )      –https://www.facebook.com/cbcnewswire

Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/

                                         (CBC Wire )      – https://www.instagram.com/cbcwire/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Get prepared to relate solely to like-minded singles

Get prepared to relate solely to like-minded singlesIf you...

Ready to simply take the leap? begin your adventure today

Ready to simply take the leap? begin your adventure...

Find the right match for you

Find the right match for youIf you are considering...

Get prepared to take your love life to the next level with “a local naughty

Get prepared to take your love life to the...