दलित हूं, इसलिए कलेक्टर करते हैं उपेक्षा : जिला प्रमुख

Date:

shanti laal meghwalउदयपुर। प्रदेश की भाजपा सरकार पर दलित होने के कारण मुख्य सचिव नहीं बनाने आरोप लगाने वाले सीनियर आईएएस उमराव सलोदिया का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ और इधर, जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल ने जिला कलेक्टर के खिलाफ एसटी आयोग के अध्यक्ष को शिकायत करते हुए मोर्चा खोल दिया है। श्री मेघवाल का आरोप है कि कलेक्टर रोहित गुप्ता दलित होने के कारण उनकी उपेक्षा करते हैं और बैठकों में भी नहीं बुलाकर मनमर्जी चला रहे हैं। आरोप यह भी है कि जिला प्रमुख की बिना सहमति के स्वच्छ भारत मिशन में कलेक्टर गुप्ता के इशारे पर तत्कालीन सीईओ जगमोहनसिंह ने कलेक्टर के चहेतों को नौकरियां दे दी।
श्री मेघवाल ने दो दिन पूर्व इस संबंध में गृह सेवक गुलाबचंद कटारिया, एसटी आयोग के अध्यक्ष सहित अन्य जनसेवकों को कलेक्टर रोहित गुप्ता के खिलाफ शिकायत की थी। इस संबंध में सरकार के आदेश पर सीआईडी अधिकारियों ने आज श्री मेघवाल से उनके द्वारा लगाए गए आरोपों की सत्यता जानने के लिए पूछताछ की। इस बीच आज श्री मेघवाल ने मीडियाकर्मियों के सामने कलेक्टर रोहित गुप्ता के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए।
दलित हूं, इसलिए होता है भेदभाव : जिला प्रमुख ने कलेक्टर रोहित गुप्ता पर दलित होने की वजह से भेदभाव करने का आरोप लगाया है। जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल ने कहा की उन्हें परिषद की कई मीटिंग में नहीं बुलाया जाता है। अगर किसी मीटिंग में बुलाते भी है, तो कलेक्टर की उपेक्षा झेलनी पड़ती है। श्री मेघवाल ने कहा कि क्रमुझसे किसी बात की रॉय नहीं ली जाती, मेरी तरफ जिला कलेक्टर की कोई तवज्जो नहीं रहती है।ञ्ज उन्होंने कहा कि इस संबंध में वे जिला कलेक्टर की शिकायत मुख्य सेवक और मानव अधिकार आयोग से भी करेंगे। जिला प्रमुख ने कहा कि नियम यह है कि जिला कलेक्टर की हाजरी के लिए उपस्थिति का चार्ट जिला प्रमुख के पास आता है, जिस पर जिला प्रमुख के हस्ताक्षर होते हैं। इतने दिनों में ऐसा कोई भी कागज नहीं आया है।
चहेतों को दी पोस्टिंग : जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन का अध्यक्ष होने बावजूद जिले की छह पंचायत समितियों में की गई ब्लॉक कॉर्डिनेटर भर्ती में तत्कालीन सीईओ जगमोहनसिंह ने मनमर्जी से पोस्टिंग दे दी। मुझसे पूछा भी नहीं गया तो मेरे अध्यक्ष होने का क्या मतलब रहा? उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों को अयोग्य बताते हुए पूरी भर्ती पर सवाल खड़े किए हैं। जिला प्रमुख ने कहा कि वे इस संबंध में मुख्य सेवक को शिकायत करके भर्ती पर रोक लगाने की मांग करेंगे।
सीआईडी ने की पूछताछ : जानकारी के अनुसार जिला प्रमुख द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के दौरान पंचायत समितियों में ब्लॉक कोर्डिनेटर की भर्ती में धांधली होना की शिकायत करने पर राज्य सरकार के आदेश के अनुसार आज सीआईडी के स्थानीय अधिकारियों ने जिला प्रमुख से इस संबंध में पूछताछ की और कहा कि क्या उनके द्वारा लगाए गए आरोपों के सबूत है ? जिला प्रमुख ने सारे आरोपों को सही बताते हुए उनके पास सबूत होने की जानकारी अधिकारियों को दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

just what makes hot older male gay therefore special?

just what makes hot older male gay therefore special?there...

How to obtain the perfect cuckold dating site

How to obtain the perfect cuckold dating siteLooking for...

Enjoy discreet and safe hookups in miami

Enjoy discreet and safe hookups in miamiEnjoy discreet and...

Experience the excitement of gay hookups with local men

Experience the excitement of gay hookups with local menLooking...