बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान की मौत को चार महीने बीत चुके हैं मगर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे। उनकी मां राबिया खान ने यह आरोप लगाये हैं कि जिया ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उनका मर्डर किया गया।
उन्होंने इस संबंध में हाईकोर्ट में याचिका दायर की है और मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है ताकि सच सामने लाया जा सके। अपनी याचिका में राबिया ने लिखा है कि उन्हें अंदेशा है कि उनकी बेटी का क़त्ल किया गया। इस मामले में पुलिस ने जिस तरह से जांच की, वह उससे संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने जांच ऐसे की ताकि सच्चाई सामने ना आ सके।
इसके अलावा राबिया ने यह भी कहा है कि जिया के शव पर चोट के निशान थे मगर पुलिस ने इसकी तहकीकात में दिलचस्पी नहीं दिखाई। राबिया के वकील दिनेश तिवारी ने कहा कि जिया के परिवार को लगता है कि पुलिस ने सही ढंग से जांच को अंजाम नहीं दिया।
जहां तक सुसाइड की बात है तो यदि आप चिकित्सकीय दृष्टिकोण से देखें तो कहीं कुछ गायब है, इस बात का संकेत मिलता है। जिया खान का मामला स्पष्ट रूप से हत्या का मामला है।
जिया का शव 3 जून 2013 की रात उनके मुंबई स्थित घर ‘सागर संगीत’ से पंखे से लटकता हुआ मिला था। उस दौरान घर पर कोई नहीं था।जिया अपनी मां और बहन के साथ रहती थीं। पुलिस को जिया के घर से कुछ सुसाइड नोट भी मिले थे। मां राबिया ने छह पन्नों का एक सुसाइड नोट पुलिस को सौंपा था।
जिया की मां राबिया ने जिया की खुदकुशी के लिए एक्टर आदित्य पंचोली और उनके बेटे सूरज पंचोली को जिम्मेदार ठहराया था। जिया ने खुदकुशी से पहले लिखे अपने सुसाइड नोट में जगह-जगह धोखा देने और फायदा उठाने का आरोप लगाया था।
इसी के आधार पर उनके ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।