उदयपुर, हिरणमगरी थाना पुलिस ने महिला व उसके परिजनों के खिलाफ़ धाखा देकर शादी कर जेवरात हडपने का मामलादर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मटून निवासी व्यक्ति ने परिवाद जरिये मोहनगर बी जे एस कॉलोनी जोधपुर निवासी गुड्डू कुंवर उर्फ़ रजनी, उर्फ़ रूप शेखावत पुत्री शिवदत्त सिंह , खिलाफ़ धोखाधडी करने का मामलादर्ज करवाया। कि 8 फरवरी 12 को पुत्र यागवेन्द्रसिंह के साथ गुड्डू कुवर का विवाह जोधपुर में संपन्न हुआ। १७ फरवरी को यागवेन्द्र अपनी पत्नी को परीक्षा दिलवाने जोधपुर ले गया वहां से अन्य स्थानों पर हनीमून मनाने के बाद २५ फरवरी को लौटने पर गुड्डू कुवार को एम ए परीक्षा देने दिल्ली से जोधपुर भेजा। २२ अप्रेल १३ को दिल्ली से घर लौटा तो दरवाजा बंद था। दरवाजा खोजने पर पत्नी संदिग्धावस्था में थी तथा कमरे में प्रतीक नामक व्यक्ति मौजूद था। जिसे पकडने पर भाग ग्या। इसका पता चलने पर गुड्डू कुवार घर से सोने चांदी के जेवरात लेकर पीहर चली गईं इस संबंध में १५ जुन को आरोपी व परिजनों से बात करने पर अन्य मामलों में फसाने की धमकी दी।
पत्नी बन कर जेवरात हड़पे
Date: