उदयपुर, शहर के रानीरोड स्थित गेस्ट हाउस से चोर जेवर चुरा ले गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मानसरोवर जयपुर निवासी रोहीत त्यागी पुत्र संतराम त्यागी 25 दिसंबर को अपनी पत्नी अभिनिति की परीक्षा में उदयपुर आकर रानी रोड स्थित एस बी बी जे गेस्ट हाउस में ठहरा।वहां से वापस जयपुर लोटने पर समान की तलाश में बैंग से सोने की अंगूठी गायब थी। इस पर रोहीत ने गेस्ट हाउस केयर टेकर जितेन्द्र के खिलाफ अम्बामाता थाना पुलिस में प्रकरण दर्ज करवाया।
शराब तस्कर रिमाण्ड पर: गोगुन्दा थाना पुलिस ने गुरूवार को इसवाल तिराहा पर नाकाबंदी के दौरान 40 लाख रूपये की अवैध शराब से भरे टर्बो को जब्त कर चालक जेन्जपुरी भरतपुर निवासी रईस खां पुत्र शहब खां, खलासी जज्जर हरियाणा निवासी दिपक कुमार पुत्र लीलाराम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों को 21 जनवरी तक पुलिस रिमाण्ड पर भेजा।