उदयपुर, सोमवार शाम खेरवाडा थाना क्षेत्र अंतर्गत् मोडीवासा-बोलिया मोड पर जीप-ट्रक भिडंत में एक ही परिवार के तीन जनों सहित नौ जनों की मृत्यु हो गई जबकि दस जने घायल हो गए। मृतक एवं घायल सभी जीप में सवार थे। घटना की सूचना पर जिला कलक्टर सहित सभी आला अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार शाम ५.३० बजे ग्रामीणों से ठसा-ठस भरी जीप खेरवा$डा से छाणी गांव जा रही थी। जीप में खेरवा$डा थाना क्षेत्र स्थित विभिन्न गांवों के ग्रामीण सवार थे जो अपने घरों को लौट रहे थे। बीच रास्ते मोडीवासा-बोलिया विकट मो$ड पर सामने से आ रहे ट्रक ने जीप को चपेट में ले लिया। दोनों वाहनों की आमने-सामने हुई भिडंत में जीप सवार यात्री जीप में पं*स गए तथा कुछ उछल कर इधर-उधर गिर प$डे। हादसे में अनेला निवासी शांति (५) पुत्र कांति मीणा, संगीता (३) पुत्री कांति मीणा, कावली (२५) पत्नी कांति मीणा, मेवातपुर गुजरात निवासी सरोज (३५) पत्नी सूरमा, मनीषा (१८) पत्नी मोहन, जीप चालक मणीलाल (२५) पुत्र बाबूलाल निवासी बेडा, गट्टू (२) पुत्र रामसिंह, हकरी (४०) पत्नी रामसिंह, अमृत (५) पुत्र रामसिंह की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। हादसे में संंगीता (२६) पुत्र रामसिंह मीणा निवासी सरेरा, रितिक (८) पुत्र मोहन मीणा, आकाश (१३) पुत्र रामसिंह, हीना (१०) पुत्री मोहन मीणा, छाणी निवासी हकरा (५०) पुत्र पूरा पटेल तथा गुजराती यात्रियों सहित दस जने घायल हो गए।
सभी मृतकों के शव खेरवा$डा राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवाए गए है जबकि घायल संगीता हीना, आकाश, रितिक को उपचार के लिए उदयपुर रेप*र किया गया है जबकि गुजराती यात्राी अपने स्तर पर उपचार करवाकर रवाना हो गए।
घटनास्थल के प्रत्यक्षदर्शी पूर्व विधायक नानालाल अहारी ने बताया कि घटना इतनी विभत्स थी कि सभी यात्री जीप में पिचक गए एवं इधर-उधर उछल कर स$डक पर गिर प$डे।
यात्रियों की चिख पुकार सुनकर ग्रामीण मदद को दौ$ड प$डे जिन्होंने घायलों की मदद के साथ पुलिस प्रशासन को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर खेरवा$डा थानाधिकारी महिपाल सिंह, पहा$डा थानाधिकारी सुबोध जांगी$ड मय जाप्ता मौके पर पहुंचे एवं घायलों को उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना पर जिला मुख्यालय से जिला पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा, अतिरित्त* पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालूराम रावत, जिला कलेक्टर हेमंत गेरा, पुलिस उप अधीक्षक ऋषभदेव मिलन कुमार जोहिया, उपखण्ड अधिकारी खेरवा$डा मोहन लाल घटनास्थल पर पहुंचे।
उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि मृतकों एवं घायलों के लिए नियमानुसार मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता की घोषणा कर दी गई है। ट्रक चालक एवं खलासी मौके से प*रार हो गए। ट्रक जप्त कर मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।