उदयपुर । मुस्लिम बाहुल्य खांजीपीर में की गई भव्य विद्युत साज सजावट को देखने के लिए सोमवार रात मुस्लिम समुदाय उमड पडा। इसको लेकर खांजीपीर की मौहल्ला कमेटियों द्वारा विभिन्न इंतेजाम किए गए है वहीं लोगों के लिए विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की सबीले भी लगाई गई है।
शहर भर के मुस्लिम खांजी पीर में की गयी रौशनी देखने उमड़ पड़े । जगह जगह खाने पीने की सबीलों पर महिलाऐं बच्चों और युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के लाखों लोगों की भीड़ का सिलसिला देर रात तक चलता रहा ।