उदयपुर। रबीउल अव्वल का चांद दिखने के साथ ही अंजुमन द्वारा जुलूस ए मोहम्मदी की तैयारियां शुरू हो गयी। रविवार को अंजुमन तालिमुल इस्लामिया में जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर बैठक आयोजित की गयी जिसमे स्वच्छ भारत अभियान के तहत जुलुस के बाद सडकों से सफाई के निर्णय के साथ कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए। २४ दिसंबर को जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाई जायेगी और इसी दिन दोपहर में जुलूस ए मोहम्मदी निकाला जाएगा।
जुलूस मोहम्मदी की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई जिसमे निर्णय लिया गया कि स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का अनुसरण करते हुए अंजुमन की तरफ से जुलुस के दौरान एक टीम रहेगी जो जुलुस में होने वाली गन्दगी और कचरे को साफ़ करने की व्यवस्था करेगी। नायब सदर मुनव्वर अशरफ खान ने बताया कि अंजुमन की तरफ से जुलुस के पीछे पीछे सफाई कर्मचारी लगाये जायेगें और जिस रास्ते से जुलुस निकलेगा उसको पूरा कचरे से साफ़ करवाया जाएगा, सफाई में आने वाला खर्चा अनुजुमन ही वहन करेगा।अंजुमन सदर मोहम्मद खलील ने बताया कि जुलुस में उन्ही वाहन को प्रवेश दिया जाएगा जिनकी सूचना पूर्व में अंजुमन में दी जायेगी और उन वाहनों पर स्टिकर चिपका हुआ होगा। सेक्रेटरी रिज़वान खान ने कहा कि सभी मुस्लिम मोहल्लों में अनुजुमन की तरफ से यह निर्देशित किया जाएगा कि जुलूस मोहम्मदी में तबर्रुक फेंक कर नहीं दिया जाये। जुलुस में आने वालों के हाथ में तरीके से तबर्रुक बांटा जाए। प्रवक्ता अशरफ जिलानी ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि जुलुस में महिलाएं शरीक ना हों। आज हुई बैठक में सदर मोहम्मद खलील सेक्रेटरी रिजवान खान, नायब सदर मुनव्वर अशरफ खान, जोइंट सेक्रेटरी वाकर अहमद खान, हाजी जंग दाद खान, नज़र मोहम्मद, सैयद मुर्तजा हुसैन आदि मोजूद थे।
24 को जुलुस-ए-मोहम्मदी – स्वच्छ भारत के तहत की जायेगी सडकों की सफाई
Date: