ईद मिलादुन्नबी को लेकर रोशनी से जगमगाई मुस्लिम बस्तियां
आज अंजुमन चौक से एक साथ चलेगा जुलूस
उदयपुर। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के पहले की रात शहर की मुस्लिम बस्तियां ऐसी जगमगाई मनो आका की आमद से नूर की बारिश हो गयी हो। शहर की मुस्लिम बस्तियां रोशनी से जगमगा रही है। शनिवार को शहर में जुलूसे मोहम्मदी निकाला जाएगा। जिसमें सभी मौहल्लों का जुलूस एक साथ दोपहर 1.30 बजे अंजुमन चौक से रवाना होगा।
शहर के खांजी पीर सिलावट वाड़ी, धोली बावड़ी, मल्ला तलाई सविना आदि हर मुस्लिम बस्तियों की रोनक शुक्रवार की रात देखने लायक थी। हर घर हर सड़क रोशनी में जगमगा रही है। मजहबेइस्लाम के आखिरी पैगम्बर मुहम्मद स.अ.व. के दुनिया में आमद के उत्सव जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मोके पर बच्चा बच्चा खुश दिखाई दे रहा था। हर जगह खाने पिने की स्टालें लगी हुई थी जहाँ तबर्रुक बांटा जा रहा था।
खानजी पीर में खाने पिने और रोशनी की विशेष व्यवस्था की गयी थी जहाँ शहर के सभी मुस्लिम बच्चे महिलाऐं युवा शरीक हुए।
मल्लातलाई की मस्जिद उमर बिन ख़त्ताब र. अ. रज़ा कोलोनी की रोशनी तिरगें के तीन रंगों की रोशनी से जगमगा रही थी जो शहर भर में विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश के रूप में मनाए जाने वाले ईद मिलादुन्नबी को लेकर मुस्लिम मौहल्लों को लकदक रोशनी से सजाया गया है। शनिवार को निकलने वालेे जुलूस-ए-मोहम्मदी में मोहब्बत का पैगाम देते हुए इस बार कई सालों बाद सभी मौहल्लों का जुलूस अंजुमन चौक पहुंचेगा जहां से विशाल रूप लेकर यह जुलूस सिंधी बाजार, बडा बाजार, घंटाघर, मोती चौहट्टा, हाथीपोल, सिलावटवाडी, अम्बावगढ कच्ची बस्सती, राणाजी चौराहा, रजा कॉलोनी होते हुए मल्लातलाई ब्रह्मपोल स्थित मौलाना हजरत जहीरूल हसन सा. की मजार पर पहुंचेगा। आयड, पहाडा, सुंदरवास, अलीपुरा से आने वाले जुलूस देहलीगेट, बापूबाजार होते हुए अंजुमन चौक पहुंचेंगे।
आयड में ’आमदे रसूल’ मनेगा: आयड नौजवान सोसायटी की ओर से ईद मिलादुन्नबी की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को आयड ऑटो स्टेण्ड चौक पर बाद नमाज मगरीब ’आमदे रसूल’ मनाया गया। इस दौरान सोसायटी की ओर से मगरीब बाद 12वीं तारीख लगने के साथ ही एक-दूसरे को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद देकर तबर्रूक के तौर पर मिठाईयां बांटी गयी। ’आमदे रसूल’ की शान में यहां बनाए जा रहे स्टेज से नआतख्वां नातिया कलाम पेश करेंगे। नबी की शान में झंडे लहराकर इस्तकबाल किया गया।