उदयपुर । मुस्लिम माह के रब्बीउल अव्वल का चांद दिखाई देन पर मस्जिदों पर परचम कुशाई की रस्म अदा की गई। वहीं विभिन्न मुस्लिम मौहल्लों में युवाओं ने जुलूस भी निकाले।
’’दुनिया की हर फ़िज़ा है उजाला रसूल का,
ये सारी कायनात है सदका रसूल का,
खुशबू गुलाब की है पसीना रसूल का,
आपको हो मुबारक महीना रसूल का।।’’
इस्लाम की शान पैगम्बर हजरत मोहम्मद (स.अ.) का माहे मुबारक रब्बीउल अव्वल का चांद दिखाई देने पर शहर की अंजुमन तालिमुल इस्लाम , आयड स्थित छीपा मस्जिद, मदीना मस्जिद, रहमान कॉलोनी, सवीना, पहाडा, ठोकर चौराहा सहित शहर की सभी मस्जिदों पर परचम कुशाई की रस्म अदा की गई। बाद नमाज मगरीब रबीउल अव्वल का चांद दिखाई देने के पर मुस्लिम बस्तियों में लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। कई घरों पर भी परचम कुशाई भी की गई। परचम कुशाई की रस्म के बाद ’सरकार की आमद-मरहबा, आका की आमद-मरहबा’ ’देखो मेरे नबी की शान-बच्चा-बच्चा है कुरबान’ के नारे बुलंद करते हुए मुस्लिम मौहल्लों में जुलूस निकाले गए। इस माह की (१२वीं तारीख) हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर 4 जनवरी को शहर में बडी शानों शौकत के साथ जुलूसे मोहम्मदी निकाला जाएगा। कई मस्जिदों में हजरत मोहम्मद (स.अ.) की शान में सलातो-सलाम पढा गया। इसके बाद फातेहा ख्वानी हुई जिसमें इस्लाम की अहकाम पर चलने एवं मुल्क में अमनो-चैन की दुआएं मांगी गई एवं तबर्रूक बांटा गया। दुआ के दौरान पेशावर की हुई आतंकी हमले में मारे गए मासूम बच्चों के लिए दुआएं मगफिरत की गई।
अन्जुमन तालीमुल इस्लाम के सैक्रेट्री मोहम्मद रिज़वान खान ने बताया है कि आज मगलवार को चान्द दिखाई देने के साथ ही अन्जुमन बिल्डिंग पर झण्डे की रस्म अदा कीे गई। इस मौके पर सभी मुस्लिम मुहल्लों के मोतबिर एवं अन्जुमन मेम्बर ,औलमाऐ किराम,ने झण्डा चढ़ाने के बाद सलातो सलाम पढ़कर कौम व देश में अमन चेन की दुआऐं मांगी। मिठाई बांटकर गले मिलकर मुबारकबाद दी।इस मौके पर सदर मोहम्मद खलील,नायबसदर मुनव्वर अशरफ,जोईन्ट सैेक्रेट्री वकार अहमद शैख,काबिना मेम्बर हाजी जंगदाद खान,ज़हीरूददीन सक्का नज़र मोहम्मद अकीलुददीन,मुस्तफा,डा नूर अहमद, जाकिर घाटी वाला फिरोज मेवाफरोष,रियाज राही,मौलाना जुलकरनैन,मोलाना शरफददीन,मौलाना आस मोहम्मद मोलाना मुतीउर्रहमान आदि समाजजन मोजूद थे।
सदर मोहम्मद खलील ने बताया कि 2 व 3 जनवरी को जश्ने मीलादुन्नबी व 4 जनवरी एतवार को जुलुसे मुहम्मदी निकाला जायेगा।