मुस्लिम मौहल्ले रोशनी से जगमगाए
उदयपुर, । हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष में शुक्रवार को शहर में एक विशाल जुलूस निकाला जाएगा। इससे पूर्व जश्ने ईद मिलादुन्नबी को लेकर शहर के मुस्लिम बाहुल्य बस्तियों भव्य विद्युत रोशनी की गई है। वहीं अंजुमन में दो दिवसीय महफिले मिलाद का आयोजन किया गया।
जश्ने ईद मिलादुन्नबी को लेकर शुक्रवार को शहर के विभिन्न मौहल्लों से जुलूस निकाला जायेगा जो अंजुमन चौक पहुंचेगा जहां से एक विशाल रूप में जुलूस घंटाघर होता हुआ हाथीपोल पहुंचेगा जहां पर जुलूस का स्वागत किया जाएगा। जुलूस वहां से नई पुलिया होता हुआ मल्लातलाई जाकर समाप्त होगा। जश्ने ईद मिलादुन्नबी को लेकर शहर के मुस्लिम बाहुल्य खांजीपीर, सिलावटवाडी, आयड, रहमान कॉलोनी, हाथीपोल, मल्लातलाई पर भव्य रोशनी की गई है। वहीं जुलूस निकलने वाले मार्गों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा विभिन्न स्टालें लगाई गई है जिन पर प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
जश्ने ईद मिलादुन्नबी का १२वीं तारीख लगते ही गुरूवार शाम मगरीब के बाद मुस्लिम समुदाय में खुशी की लहर दौड गई। आयड में नौजवान सोसायटी द्वारा आतिशबाजी की गई एवं मौहल्ले में एक-दूसरे को बधाई देकर मिठाइयां बांटी गई।
वहीं अंजुमन तालिमल इस्लाम द्वारा मुखर्जी चौक में दो दिवसीय जश्ने ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया जा रहा है। गुरूवार को भी बाहर से आए औलेमाओं ने मोहम्मद साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला।