उदयपुर ,१० बजते ही देश के सुर में सुर मिलाते जब हजारो बच्चे बूढ़े अमीर गरीब हर एक के दिल से हो कर जब जुबान पर जन गन मन की सदा गूंजी तो मनो एक बार वक़्त ठहर गया हो हवाएं रुक गयी हो और हर एक जर्रा जर्रा राष्ट्र गान के सम्मान में वहीँ ठहर कर जन गन मन गा रहा हो शहर के बिच कलेक्ट्री का रोड का माहोल एक बारगी तो देश भक्ति और राष्ट्र गान के रंग में रंग गया । राष्ट्रगान के सौ वर्ष पूर्ण होने पर एक ही समय में पुरे देश वासियों के साथ विश्व रिकोर्ड में भागीदारी आज सुबह कलेक्ट्रेट के बाहर परफेक्ट इवेंट की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के सैंकड़ों बच्चों ने राष्ट्रगान गाया। जिसमे हजारों बच्चों ने शिरकत की सहारा ग्रुप द्वारा भी आज का दिन भारत भावना दिवस के रूप में मनाया व् सहारा कार्यालय में राष्ट्र गान गया गया । कार्यक्रम में दिवाना गु्रप के शाहनवाज खान ने राष्ट्रगान गाया, जिसका सभी ने अनुसरण किया।
भारतीय राष्ट्र गान के सौ वर्ष पुरे होने पर समूचे हिन्दुस्तान में करोड़ों भारतीय द्वारा एक साथ राष्ट्र गान गाने के भागिदार लेक सिटी वासी भी भागिदार बने । सुबह ९ बजे से ही कलेक्ट्री के बहार माहोल तिरंगा मई हो गया था हजारों स्कूली बच्चे और महाविद्यालय के छात्र अपने हाथों में तिरंगा और दिल में जन गन मन लिए सामूहिक राष्ट्र गान के भागिदार बनने के लिए चले आये साथ ही कई संगठनों के कार्य करता व् आम नागरिक भी इसमें भागीदारी करने मन से चले आये ।
परफेक्ट इवेंट के सूर्य प्रकाश सुहालका ने बताया कि इस विश्व रिकोर्ड में आलोक स्कूल फतह पूरा एवं पञ्चवटी , सेंत पौल स्कूल , सेन्ट्रल स्कूल भूपालपुरा ,गुरुनानक , स्कोलर एरिना ,सिपिएस के करीब दो हजार छात्र । नारायण सेवा संसथान , कल्पतरु नर्सिंग , बार एसोसिएशन , छात्र संघर्ष समिति , धर्मोत्सव समिति , मवाद शिव सेना , महावीर युवा संसथान आदि संगठनों से करीब एक हज़ार राष्ट्र प्रेमियों ने जन गन मन के सुर में सुर मिलाया ।
कार्यक्रम में तिरंगा लहराते घुड सवार ख़ास आकर्षण रहे चीन और पकिस्तान पे रोष जताते हुए छात्रों ने सीमा पर तैनात जवानों को सलाम किया ।
soooooooperb