जयपुर छोटी चौपड़ स्थित 149 साल पुराने राजकीय महाराजा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की जमीन बचाने के लिए सड़क जाम करने पर कोतवाली पुलिस ने चार सौ अज्ञात स्कूली छात्राओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली थाना इंचार्ज राजवीर सिंह ने मामला दर्ज कराया है, जिसकी जांच उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है। वहीं शुक्रवार को महिला संगठन विद्यालय का निरीक्षण और मामले में जानकारी लेने पहुंचे।
उधर, अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति ने शुक्रवार से जनजागृत्ति अभियान शुरू किया है जिसके तहत सभी जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देने के बाद अदालत में पक्ष रखने की तैयारी की जा रही है।
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग की लापरवाही से महाराजा स्कूल की जमीन का केस हारने के मामले के खुलासे के बाद मंगलवार को महाराजा स्कू ल की छात्राओं ने प्रदर्शन किया था।
महिला संगठनों का दौरा
वहीं शुक्रवार को कई महिला संगठन स्कू ल पहुंचे। स्कू ल में जमीन का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने छात्राओं और विद्यालय प्रशासन से बात कर मामले की जानकारी ली। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन वूमन की निशा सिद्धू ने कहा कि छात्राओं के खिलाफ मामला दर्ज करना गलत है।