
उधर, हड़ताल के बाद सुबह कॉलेज प्राचार्य की बैठक हुई। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. यूएस अग्रवाल ने बताया कि सभी विभागाध्यक्षों ने सुझाव दिया कि रेजीडेंट की परीक्षाओं को एमसीआई के नॉम्र्स से आयोजित किया जाए और इनके मुताबिक हड़ताल पर जाने वाले रेजीडेंट को निलंबित किया जाए।
उधर, प्राचार्य ने दावा किया है कि 80 फीसदी रेजीडेंट्स सुबह अस्पतलों में काम पर मौजूद रहे। वहीं जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट्स डॉक्टर के अध्यक्ष डॉ. राजवेंद्र चौधरी ने बताया कि सुबह चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ से वार्ता हुई, जिसमें उनकी मांगों पर उचित कार्यवाही के लिए तीन आईएएस अधिकारियों की कमेटी बनाई गई है। दोपहर तक हड़ताल खत्म होने की संभावना है।