उदयपुर, । जयपुर में मेट्रो चलाने के नाम पर गहलोत सरकार ने आम आदमी पर आर्थिक बोझ डालने का काम किया है और एक तरह से ग्रामीण जनता के साथ अन्याय किया है यहाँ कहना है भाजपा युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष निर्मल कुमावत का ।
मंगलवार को उदयपुर की यात्रा पर आए निर्मल कुमावत ने यहां विज्ञान समिति भवन में पत्रकार वार्ता में यह बात कहीं। कुमावत ने कहा कि14 हजार करोड़ का कर्ज लेकर मेट्रो प्रोजेक्ट के नाम पर जितना पैसा खर्च किया गया उतना लोगों को लाभ मिलने वाला नहीं है। यह पैसा मेट्रो की बजाय ग्रामीण विकास पर खर्च किया जाता तो ज्यादा लोगों को उसका फायदा मिलता।
आगामी चुनावों को लेकर कुमावत ने कहा कि जनता और भाजपा कार्यकर्ता इस बार कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर देंगे। सरकार की विफलता को आम आदमी तक ले जाने में युवा मोर्चा दमखम लगाएगा। वसुंधरा राजे की आगामी सुराज संकल्प यात्रा को लेकर कुमावत ने कहा कि इस यात्रा को सफल बनाने के लिए युवा मोर्चा सक्रिय हो गया है। बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इस दौरान प्रदेश महामंत्री हेमंत लांबा, सुदर्शन जैन, छगन माहुर व शहर जिलाध्यक्ष जिनेंद्र शास्त्री भी मौजूद थे।
ताकत से चुनावी तैयारी में जुट जाए कार्यकर्ता :
संभागीय बैठक में निर्मल कुमावत ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे आगामी चुनावों को लेकर अभी से सक्रिय हो जाएं। युवा मोर्चा कार्यकर्ता बूथ स्तर पर संगठन को और मजबूत बनाएं। युवाओं को संगठन से जोड़े और आम आदमी को गहलोत सरकार की विफलता बताएं। बैठक में संभाग के सभी जिलों के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष व प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे।