उपभोक्ताओं की जेब और ढीली होने वाली है। जयपुर डेयरी ने सरस दूध के गोल्ड ब्रांड के दाम बढ़ा दिए हैं। गोल्ड ब्रांड के भाव दो रूपए प्रति लीटर बढ़ाकर 40 से 42 रूपए प्रति लीटर हो गए हैं। जयपुर डेयरी ने इसके अलावा पनीर को भी महंगा कर दिया है। नए भाव शनिवार शाम से लागू होंगे।
पनीर के भावों में 15 रूपए किलो बढ़ोत्तरी की गई है। नए भाव लागू होने के बाद पनीर 225 रूपए प्रति किलो मिलेगा। हालांकि राहत की बात है कि टोंड और स्टेंटर्ड के दामों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। जयपुर डेयरी ने अगस्त महीने में भी दूध के दामों में बढ़ोत्तरी की थी, लेकिन उस समय गोल्ड के दाम नहीं बढ़ाए गए थे। गौरतलब है कि त्योहारी सीजन के बाद कुछ दिनों के बाद से विवाह सीजन शुरू हो रहा है। जयपुर डेयरी के इस कदम से शादियों का बजट बढ़ने के साथ ही मासिक खर्च भी बढ़ना तय है।