जयपुर। राजधानी जयपुर के करणी विहार थाना क्षेत्र में नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने और अश्लील फोटो खींचने का मामला सामने आया है। पीडिता ने इस्तेगासे के जरिए रिपोर्ट दर्ज कराकर आरोप लगाया कि युवक ने उसे शादी का झांसा दिया और लम्बे समय तक उसका देहशोषण भी किया। महिला थाना पश्चिम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
करणी पैलेस रोड निवासी 25 वर्षीया पीडिता ने रिपोर्ट दी है कि उसके पड़ोसी युवक सतवीर कुमावत से उसकी लंबे समय से दोस्ती थी। पीडिता का आरोप है कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर झूठे प्रेमजाल में फंसाया और कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया। इसके बाद उससे दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील फोटो भी खींच ली।
पीडिता ने बताया कि आरोपी लंबे समय से शादी का झांसा देता रहा और देहशोषण करता रहा। अब उसने शादी से इंकार कर दिया। पीडिता ने महिला थाना पश्चिम में इस्तगासे के जरिए रिपोर्ट दर्ज करवाई है।