आए दिन छेड़ने वाले मनचले को महिलाओं ने ही पकड़कर धुना

Date:

jp331808-10-2013-01-49-09N
जयपुर। नाड़ी का फाटक क्षेत्र में मनचले के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवाज उठाने वाली मां-बेटी की तरह शिप्रापथ क्षेत्र की महिलाएं भी सोमवार को एकजुट हो गईं। शिप्रापथ क्षेत्र स्थित गायत्री नगर की महिलाओं ने सोमवार दोपहर एक मनचले को घेरकर दबोच लिया और धुनाई कर दी। बाद में उसे शिप्रापथ थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। यह मनचला महिलाओं और छात्राओं को अश्लील इशारे करता और फब्तियां कसता था।

महिलाओं की एकजुटता से पकड़ा गया मनचला बंधन जैन (20) थड़ी मार्केट निवासी है। उसने खुद को सीए छात्र बताया। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि वह दो महीने से रोजाना कॉलोनी में बाइक से घूमता और किसी महिला या छात्रा को अकेली पाकर अश्लील फब्तियां कसता। महिलाओं और छात्राओं ने शर्म के मारे शिकायत नहीं की, जिससे उसकी हरकतें बढ़ती गईं।

कॉलोनी में ही रहने वाले एक होटलकर्मी ने बताया कि उनकी पत्नी ब्यूटी पार्लर ट्रेनिंग के लिए जाती है। पत्नी ने दो दिन पहले बताया कि बाइक सवार युवक ब्यूटी पार्लर से लौटते वक्त पीछा करता है और मोबाइल से फोटो खींचने का भी प्रयास करता है। पीडिता के पति ने आस-पास के तीन-चार लोगों से बातचीत की तो पता चला कि इस बाइक सवार युवक से कई महिलाएं और छात्राएं परेशान हैं।

ऎसे बनाई योजना

इस पर महिलाओं ने ही मनचले को पकड़ने की योजना बनाई। मनचला सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे ब्यूटी पार्लर से लौट रही होटलकर्मी की पत्नी का पीछा करते-करते कॉलोनी तक आया, तभी इधर-उधर खड़ी महिलाओं और उनके परिजनों ने उसे दबोच लिया। मनचले के पकड़े जाने पर दूसरी महिलाएं और छात्राएं भी पहुंच गई और उसकी शिकायत की।

ऑटो का भी पीछा

कॉलोनी में स्कूली छात्राओं को लेकर पहुंचा ऑटो ड्राइवर भी मनचले को देखकर चिल्लाया। ड्राइवर ने बताया कि अभियुक्त ऑटो का भी पीछा करता और छात्राओं को परेशान करता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...