जयपुर। नाड़ी का फाटक क्षेत्र में मनचले के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवाज उठाने वाली मां-बेटी की तरह शिप्रापथ क्षेत्र की महिलाएं भी सोमवार को एकजुट हो गईं। शिप्रापथ क्षेत्र स्थित गायत्री नगर की महिलाओं ने सोमवार दोपहर एक मनचले को घेरकर दबोच लिया और धुनाई कर दी। बाद में उसे शिप्रापथ थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। यह मनचला महिलाओं और छात्राओं को अश्लील इशारे करता और फब्तियां कसता था।
महिलाओं की एकजुटता से पकड़ा गया मनचला बंधन जैन (20) थड़ी मार्केट निवासी है। उसने खुद को सीए छात्र बताया। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि वह दो महीने से रोजाना कॉलोनी में बाइक से घूमता और किसी महिला या छात्रा को अकेली पाकर अश्लील फब्तियां कसता। महिलाओं और छात्राओं ने शर्म के मारे शिकायत नहीं की, जिससे उसकी हरकतें बढ़ती गईं।
कॉलोनी में ही रहने वाले एक होटलकर्मी ने बताया कि उनकी पत्नी ब्यूटी पार्लर ट्रेनिंग के लिए जाती है। पत्नी ने दो दिन पहले बताया कि बाइक सवार युवक ब्यूटी पार्लर से लौटते वक्त पीछा करता है और मोबाइल से फोटो खींचने का भी प्रयास करता है। पीडिता के पति ने आस-पास के तीन-चार लोगों से बातचीत की तो पता चला कि इस बाइक सवार युवक से कई महिलाएं और छात्राएं परेशान हैं।
ऎसे बनाई योजना
इस पर महिलाओं ने ही मनचले को पकड़ने की योजना बनाई। मनचला सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे ब्यूटी पार्लर से लौट रही होटलकर्मी की पत्नी का पीछा करते-करते कॉलोनी तक आया, तभी इधर-उधर खड़ी महिलाओं और उनके परिजनों ने उसे दबोच लिया। मनचले के पकड़े जाने पर दूसरी महिलाएं और छात्राएं भी पहुंच गई और उसकी शिकायत की।
ऑटो का भी पीछा
कॉलोनी में स्कूली छात्राओं को लेकर पहुंचा ऑटो ड्राइवर भी मनचले को देखकर चिल्लाया। ड्राइवर ने बताया कि अभियुक्त ऑटो का भी पीछा करता और छात्राओं को परेशान करता था।