मुनि प्रबल सागर पर हमला
उदयपुर, मुनि प्रबल सागर पर चाकू से हमले के विरोध में जैन समाज में आक्रोश व्याप्त है। बुधवार को एडीएम (प्रशासन) को ज्ञापन सौंप कर गुरुवार को सकल जैन समाज अपना कारोबार बंद रखकर जिला कलेक्ट्री पर धरना देगा।
सकल जैन समाज की बुधवार को हुई बैठक में मुनि प्रबल सागर के गिरनार तीर्थ की पांचवीं टोंक पर वंदन कर जाते समय साधु के वेश में आए असामाजिक तत्व ने उन पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना से सकल जैन समाज में गहरा रोष व्याप्त है। समाज ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की। साथ ही मांग की कि ऐसी व्यवस्था की जाए कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। जैन समाज के सभी पंथों एवं अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी कलेक्ट्री पहुंचे। कलेक्ट्रेट के पोर्च में नारेबाजी की। पार्षद पारस सिंघवी ने सम्पूर्ण घटनाक्रम की जानकारी दी। जैन परिषद एवं महावीर युवा मंच संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि घटना के विरोध में गुरुवार को सकल जैन समाज सुबह 1. बजे से दोपहर एक बजे तक अपना कारोबार बंद रखेंगे और इस घटना के विरोध स्वरूप नगर परिषद टाऊन हॉल से विशाल रैली निकाली जाएगी। यह रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए जिला कलेक्ट्री पहुंचेगी। रैली में नगर में विराजित सभी साधु-संत भी शामिल होंगे। जिला कलेक्ट्री पर एक बजे तक चलने वाले धरने पर सकल जैन समाज के संतों एवं समाज के पदाधिकारियों द्वारा सम्बोधित किया जाएगा, तत्पश्चात राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं गुजरात के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।