उदयपुर, गिरनार तीर्थ पर विगत दिनों जैन मुनि प्रबलसागर पर हुए कायरतापूर्ण हमले के विरोध में गांधीनगर जाने की रणनीति को लेकर आज सुबह आचार्य सुकुमालनंदी के नेतृत्व में सकल जैन समाज की बैठक आयोजित हुई। जैन समाज के पारस चित्तौड़ा ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से सकल जैन समाज के प्रतिनिधियों की एक ३१ सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। यह कमेटी द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से समय लेकर मिलने का कार्यक्रम तय करेगी। साथ ही आंदोलन की आगे की रणनीति भी कमेटी द्वारा ही बनाई जाएगी। इधर आचार्य सुकुमालनंदी ने समाजजनों के निवेदन के बावजूद अन्न ग्रहण करने से इंकार कर दिया। गौरतलब हैं कि आचार्य श्री ने मुनि प्रबलसागर पर हमले के बाद से ही से अन्न का त्याग कर रखा है।
चातुर्मास व्यवस्था समिति के भंवरलाल मुंडलिया ने बताया कि समाज के प्रतिनिधियों की कमेटी नरेंद्र मोदी से मिलकर जैन समाज के संतों एवं श्रद्धालुओं को सुरक्षा दिलवाने की मांग करेगी। उदयपुर से दो बसों एवं अन्य साधनों से जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में गांधीनगर पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे। आंदोलन की रूपरेखा को भी ३१ सदस्यीय कमेटी द्वारा ही तय की जाएगी। सकल जैन समाज की बैठक में संतो के साथ सुंदरलाल डागलिया, जिनेंद्र शास्त्री, सुरेश चित्तोड़ा, प्रमोद चौधरी, राजकुमार फत्तावत समेत जैन समाज के कई लोग उपस्थित थे।