Headlines :-
खबर 1 – ड्यूटी के दौरान हार्ड अटैक से हेडकांस्टेबल की मौत
खबर 2 – कर्मचारियों का जेल भरो आंदोलन 11 नवंबर को,अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की बैठक
खबर 3 – भारतीय जनता पार्टी की बेणेश्वर मण्डल और कटारा मण्डल की सयुक्त बैठक हिंगलाज वाटिका साबला मे हुयी
खबर 4 – कांग्रेस की जिला चुनाव समिति गठित, मीणा-भगोरा सहित 35 सदस्य शामिल
खबर 5 – बाल अपराध के प्रति जागरुकता के लिए समग्र शिक्षा विभाग चलाएगा अभियान
खबर 6 – कांंस्टेबल भर्ती परीक्षा में ब्राह्मण परीक्षार्थियों के लिए निःशुल्क आवास की व्यवस्था
………………………………………………………………………………………………………
खबर 1 – ड्यूटी के दौरान हार्ड अटैक से हेडकांस्टेबल की मौत
Udaipur. डूंगरपुर.दोवड़ा थाने में हैडकांस्टेबल पद पर तैनात एक पुलिस कर्मी की बुधवार को हार्ड अटैक से ड्यूटी के दौरान मौत हो गई।जानकारी के अनुसार देवल फला मनात हरिदेव पुत्र वालजी मनात हैडकांस्टेबल के पद पर दोवड़ा थाने में नियुक्त थे। इस पर बुधवार सुबह ड्यूटी के दौरान उनकों सिने मे दर्द होने पर थाने का स्टॉफ दामड़ी चिकित्सालय ले गया। लेकिन हालात गंभीर होने के कारण जिला मुख्यालय लेकर आए। यंहा पर चिकित्सक ने हरिदेव को मृत घोषित कर दिया। इस पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर गार्ड ऑफ ऑनर के देकर शव परिजनों को सौपा। सूचना पर पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणपती महावर सहित कई पुलिस अधीकारी व जवान मौजूद थे।
खबर 2 – कर्मचारियों का जेल भरो आंदोलन 11 नवंबर को,अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की बैठक
Udaipur. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की बैठक अध्यक्ष धनेश्वर पंड्या की अध्यक्षता तथा पूर्व जिला अध्यक्ष वीरभद्र समारोह के मुख्य अतिथि में महासंघ कार्यालय में बैठक हुई! जिसमे बैठक में निर्णय लिया है कि सांकेतिक तरह से जेल भरो आंदोलन किया जाएगा! जिसमे जिला महामंत्री बंसीलाल कटारा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा मार्च महीने का वेतन मैं कटौती,डीए पर रोक और पीएल छुट्टियों पर रोक ओर विभिन्न मांगों को लेकर दीपावली से पहले 11 नवंबर को विभिन्न संगठन एकजुट होकर मांगों को पूरा करने को लेकर पूरे प्रदेश भर में जेल भरो आंदोलन करने का निर्णय लिया इसके लिए पूरे ब्लाॅक में जनसपंर्क किया जाएगा। साथ ही इनका कहना है कि सरकार ने जब तक उनकी सभी मांगे पूरी नही की तब तक जेल भरो आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष धनेश्वर पण्ड्या ने चिराग कोठारी कोषाध्यक्ष ओर बाबूलाल कोटेड को कार्यालय सचिव नियुक्त कर फूलमाला पहनाकर स्वागत किया! इस अवसर पर जिला महामंत्री हेमन्त खराड़ी,भारतीम मजदूर संघ के जिलाअध्यक्ष मांगीलाल पंचाल, घनश्याम सिंह बाजेडा,लक्ष्मी जैन,सूर्या सुथार, राजेश कटारा ने भी सम्बोधित करते हुऐ अपनी बात रखी।
खबर 3 – भारतीय जनता पार्टी की बेणेश्वर मण्डल और कटारा मण्डल की सयुक्त बैठक हिंगलाज वाटिका साबला मे हुयी
Udaipur. भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले पंचायती राज चुनाव के लिए आशापुरा कटारा मण्डल और बेणेश्वर मण्डल की सयुक्त बैठक हिंगलाज वाटिका साबला मे आयोजित की गयी जिसमे जिला मंत्री इंद्रवीर चौहान खुमाण सिंह पंवार तुलसीराम पटेल गिरधर पंड्या आदि मौजूद रहे इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए टिकट वितरण के सम्बन्ध मे चर्चा की गयी
जिसमे किस तरह साबला पंचायत समिति मे बीजेपी का प्रधान बनाया जाये और जिला परिषद मे बीजेपी का जिला प्रमुख बनाया जाये इस अवसर पर हमेशा के भाती इस बार भी स्थानीय विधायक गोपीचंद मीणा समय पर नहीं पहुचे जिला महामंत्री इंद्रवीर सिंह चौहान ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नाम पर वोट मांगने और राज्य सरकार की विधुत बिल की लूट के नाम पर वोट मांगने की बात बताई…
खबर 4 – कांग्रेस की जिला चुनाव समिति गठित, मीणा-भगोरा सहित 35 सदस्य शामिल
Udaipur. पंचायती राज चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस की चुनाव समिति का गठन किया गया है। समिति में 35 सदस्यों को शामिल किया गया है। कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिनेश खोड़निया ने बताया कि जिला चुनाव समिति में जिला प्रभारी डा. खानू खान, सीडब्ल्यूसी सदस्य एवं पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, महेंद्रजीत सिंह मालवीया, विधायक गणेश घोघरा, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, जिला.कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश खोड़निया, पूर्व विधायक राईया मीणा, सुरेंद्र बामणिया, लालशंकर घाटिया, पूंजीलाल परमार, विधानसभा चुनाव की प्रत्याशी मंजूला रोत, निवर्तमान प्रदेश महासचिव डा. शंकर यादव, असरार अहमद, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रियकांत पण्ड्या, पूर्व उप जिला प्रमुख प्रेमकुमार पाटीदार, पीसीसी सदस्य बलवंत सिंह, महेंद्र बरजोड़, पूर्व जिला प्रमुख रतनदेवी भराड़ा, भगवतीलाल रोत, मोहनलाल अहारी,बक्सीराम रोत, निवर्तमान ब्लाक अध्यक्ष करण सिंह, मनोहर सिंह, सुरेश पाटीदार, देवीलाल फलोत, प्रकाश पाटीदार, भरत नागदा, कृष्णराज सिंह, महेंद्र पाटीदार, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिलाष बागडिय़ा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अरविंद यादव, महिला कांग्रेस की निवर्तमान जिलाध्यक्ष अंशुमाला पंचाल, बच्चुलाल खराड़ी, मनोहर कोटेड़, निवर्तमान संगठन महासचिव रतनलाल पाटीदार को शामिल किया गया है।
खबर 5 – बाल अपराध के प्रति जागरुकता के लिए समग्र शिक्षा विभाग चलाएगा अभियान
Udaipur. अशिक्षा और जागरुकता की कमी के कारण हर साल जनजाति जिले बांसवाड़ा-डूंगरपुर सहित प्रदेश के हजारों बच्चे अपराध की काली दुनिया में प्रवेश कर रहें जिसके कारण उनका भविष्य दांव पर है। बच्चों में बढ़ती आपराधिक प्रवृत्ति की रोकथाम और इससे होने वाले नुकसान के प्रति बच्चों में जागरुकता पैदा करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से समग्र शिक्षा अभियान के तहत बाल अपराधों में कमी लाने के लिए सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में जागरुकता अभियान का आगाज करेगा। विभाग की ओर से यह अभियान किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य सुभाष मेहता की ओर से जनजाति क्षेत्र में अशिक्षा और जागरुकता की कमी के कारण बच्चों में बढ़ते आपराधिक मामलों की गंभीरता को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया था जिस पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने जिला प्रशासन को इस बारे में कार्ययोजना तैयार कर जागरुकता अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से पत्र प्राप्ति के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया और उसने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के संस्था प्रधानों को निर्देशित किया है कि विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए संचालित जागरूकता कार्यक्रम और विद्यालय गतिविधियों में बाल अपराधों में कमी लाने के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण के विकास के लिए आवश्यक प्रयास करावें। तथा विद्यालय के दैनिक एवं साप्ताहिक गतिविधियों में बाल अपराध में कमी लाने संबंधित संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किए जाने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में गत दो वर्षों में ही विभिन्न जिलों में सात हजार 515 मुकदमे दर्ज हुए हैं। किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य सुभाष मेहता ने बताया कि जनजाति जिले बांसवाड़ा एवं डूंगरपुर में अशिक्षा और अज्ञानता के कारण हर साल सैकडों बच्चे आपराधिक घटनाओं में लिप्त हो जाते हैं जिसका बुरा प्रभाव उनके भविष्य पर होता है इसको रोकने के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया था जिसके बाद शिक्षा विभाग ने अभियान चलाने की कार्ययोजना तैयार की है।
खबर 6 – कांंस्टेबल भर्ती परीक्षा में ब्राह्मण परीक्षार्थियों के लिए निःशुल्क आवास की व्यवस्था
Udaipur. जिले में 6, 7 और 8 नवंबर को कांंस्टेबल भर्ती परीक्षा देने बाहर से आने ब्राह्मण परीक्षार्थियों के लिए ब्राह्मण युवजन सभा ने निःशुल्क आवास की व्यवस्था की गई। इसके लिए परीक्षार्थी को अपने आधार कार्ड की कापी और प्रवेश पत्र की फोटो कापी देनी होगी। अन्य जिलों के ब्राह्मण परीक्षार्थियों के लिए यह व्यवस्था गायत्री गार्डन कॉलेज रोड बांसवाड़ा पर की गई है। आने की सूचना एक दिन पूर्व देनी होगी ताकि इसके लिए आवश्यक व्यवस्था की जा सके। साथ ही कोरोना महामारी के इस दौर में आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मास्क पहनने , सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंनसिंग की पालना करनी होगी। इस संबंध में अधिक जानकारी और रुकने के लिए राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख मुकेश पाठक के मोबाइल नंबर 9001462072, 8619107535, देवेंद्र जोशी, जिलाध्यक्ष 9602788455, महेश जोशी व्यवस्थापक गायत्री गार्डन कॉलेज रोड बांसवाड़ा से 9166691212 पर संपर्क कर सकते हैं।
_____________________________________________________________________
Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/rKoU238yKjM
Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber
Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost
(CBC Wire ) –https://www.facebook.com/cbcnewswire
Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/
(CBC Wire ) – https://www.instagram.com/cbcwire/