उदयपुर, उदयपुर झाडोल मार्ग पर निजी बस पलट गई। हादसे में ५ से अधिक लोग घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार उदयपुर झाडोल मार्ग खैरिया घाटे में शुक्रवार दोपहर में निजी बस पलटी खा गई। हादसे में फलासिया निवासी राजमन(२२) पुत्र लोगर, अदकालिया निवासी रेखा पत्नी शांतिलाल, कंथारिया निवासी नन्दलाल (४५) पुत्र थावरा गमेती, पई निवासी जगदीश (२८) पुत्र नारू मेघवाल, गोंडा उपरेटा निवासी नानूडी पत्नी फत्ता सहित अन्य घायल हो गये। हादसे के बाद चालक बस छोड मोके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर नाई थाना पुलिस ए एस आई भवर सिंह मय जाप्ता ने मोके पर पहुच कर सभी घायलों को १०८ की मदद से उपचार के लिए राजकीय एमबी चिकित्सालय में भर्ती कराया।