उदयपुर, फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ शुक्रवार को एक शादी समारोह में शिरकत करने लेकसिटी पहुंचे। विवाह समारोह में एक घंटा रूकने के बाद वे पुन: मुंबई के लिए रवाना हो गए।
पि*ल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ मोहता पार्क रोड पर स्थित महाकालेश्वर मंदिर के मैरीज गार्डन में हो रही शादी में शिरकत करने पहुंचे। उन्होंने काली शेरवानी पहन रखी थी। वे यहां अपने पूर्व पीए मांगीलाल मेहता की पुत्री तृप्ती मेहता के शादी समारोह में शिरकत करने आये थे। अपने पुराने रिश्तों को निभाने उदयपुर पहुंचे जैकी श्रॉफ का शादी समारोह में मेवाडी पाग पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर समारोह में शिरकत करने आये लोगों ने जैकी श्रॉफ के साथ फ़ोटो भी खिंचवाये। उन्होंने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि मैं इस शादी में मेहमान नहीं हूं ये मेरे अपने घर की शादी है। मांगीलाल मेरे भाई जैसे है और भतीजी की शादी में तो आना ही था। इसके बाद लेकसिटी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उदयपुर की मेरी कई यादें जुडी हुई है। इससे पूर्व जैकी श्रॉफ सुभाष घई की पि*ल्म ’यादें’ की शूटिंग के लिये भी यहां आये थे। शादी समारोह में उन्होंने जलपान किया एवं लस्सी पी और सवा घंटा बिताने के बाद करीब ५.३० बजे अलविदा कह पुन: मुंबई के लिए रवाना हो गये।