श्री तैलिक साहू मेवाड़ बैठक सेवा समिति द्वारा चेस इन लेकसिटी के तत्वावधान में चतुर्थ शंकरलाल मंगरूड़िया स्मृति ओपन शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन रौचक व कड़े मुकाबले देखने को मिले। आयोजन सचिव विकास साहू ने बताया कि सिनियर वर्ग में हर्षित शर्मा व जुनियर वर्ग में मंथन चित्तौड़ा व स्वयं भार्गव 5 अंको के साथ बढ़त बनाए हुए है। प्रतियोगिता में कुल 95 शातिर उदयपुर, कोटा, चित्तौड़, राजसमन्द से हिस्सा ले रहे है, जिसमें से 11 फिडेरेटेड खिलाड़ी है। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक रिषी सालवी अनुसार पाँच चक्र पश्चात् बढ़त बनाए शातिर इस प्रकार है-
सिनीयर वर्ग- अतुल हिंगड़, रिचीन जैन, किशनलाल कीर, सुधाकर, अण्डर 19 वर्ग में- हर्षित शर्मा, चन्द्रजीत सिंह, विभव पामेचा, अण्डर 17 वर्ग में- योगेश हिंगड़, मोनिका साहू, अण्डर 15 वर्ग में- यश पुरोहित, भव्य गहलोत, युगांश शुक्ला, अण्डर 13 वर्ग में- स्वयं भार्गव, शुभानी कपूर, मंथन चितौड़ा, आदित्य नेवाल, अण्डर 11 वर्ग में- अनिरूद्ध जैन, दिव्यांशु बाबेल, नमन पोरवाल, आदित्य भारद्वाज, अण्डर 9 वर्ग में- अकक्षिता जैन, पलव चौधरी, देवान्स चेचाणी, प्रभव माहेश्वरी, अण्डर 7 वर्ग में- अरूण कटारिया, राहुल शर्मा, कृष्णा अग्रवाल अपने-अपने वर्गो में बढ़त बनाये हुए है। प्रतियोगिता का आकर्षक कोटा के खिलाड़ी पांच वर्षीय कृतवी कालानी व कृतिन कालानी है। प्रतियोगिता का अगला चक्र कल प्रातः ०८:30 बजे व पुरस्कार वितरण समारोह ११:00 बजे होगा।