चतुर्थ एस.एल. मंगरूड़िया स्मृति ईनामी ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आगाज

Date:

DSC07373चन्द्रजीत का उलटफेर, पहली वरियता लुढकाई

श्री तैलिक साहू मेवाड़ बैठक सेवा समिति द्वारा चेस इन लेकसिटी के तत्वावधान में चतुर्थ शंकरलाल मंगरूड़िया स्मृति ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आगाज गुलाब बाग रोड़ स्थित साहू पब्लिक स्कूल में हुआ। आयोजन सचिव विकास साहू ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 95 शातिर हिस्सा ले रहे है जिसमें से 11 फिडेरेटेड खिलाड़ी है। प्रतियोगिता के दुसरे चक्र में चन्द्रजित सिंह राजावत ने उलटफेर करते हुए पहली वरियता प्राप्त अतुल हिंगड को हराकर धमाका किया। इस से पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन मेवाड़ बैठक अध्यक्ष मिठ्ठालाल नेणावा द्वारा किया गया। विशेष अतिथि विजय पंडियार, अनिल मगरूड़िया, जगदीश पडियार, व अध्यक्षता साहू शिक्षा समिति के अध्यक्ष रामलाल रेगा द्वारा की गई।

DSC07368प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक रिषी सालवी अनुसार परिणाम इस प्रकार रहे-

DSC07361सिनीयर वर्ग- सुधाकर, रिचीन जैन, किशनलाल कीर, निरज अग्रवाल, अण्डर 19 वर्ग में- निखिल जैन, पारूल राठौड, अण्डर 17 वर्ग में- चन्द्रजीत सिंह, हर्षित शर्मा, विभव पामेचा, योगेश हिंगड़, अण्डर 15 वर्ग में- यश पुरोहित, रतनेश दाधीच, जय चौधरी, कपील गर्ग, अण्डर 13 वर्ग में- शुभानी कपूर, मंथन चितौड़ा, उज्जल सोनी, स्वयं भार्गव, आदित्य नेवाल, अण्डर 11 वर्ग में- प्रियान्सु दास, सहर्ष मिश्रा, नमन पोरवाल, वंदन लोढ़ा, अण्डर 9 वर्ग में- अनिशा जैन, अकक्षिता जैन, पलव चौधरी, देवान्स चेचाणी, प्रभव माहेश्वरी, अण्डर 7 वर्ग में अरूण कटारिया, राहुल शर्मा, अपने-अपने वर्गो में बढ़त बनाये हुए है। प्रतियोगिता का आकर्षक कोटा के खिलाड़ी पांच वर्षीय कृतवी कालानी है। प्रतियोगिता का अगला चक्र कल दोपहर 12.00 बजे होगा।

 

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related