आप पूरी दुनिया घूम के आजाइए लेकिन जो आप को यहाँ हिन्दुस्तान में देखने मिलेगा ऐसा कही नहीं मिलेगा , क्यों की ” ये है इंडिया मेरी जान” कुछ इसे ही फोटो हम आप को यहाँ दिखा रहे हे जो सिर्फ आप को हमारे हिन्दुस्तान में ही देखने मिलेगे और कही नहीं |
१. मस्त कलंदर स्वयं को यातना दे कर अपनी भक्ति जताते
२. दोस्ती रामू और कालू की बंगलादेश की सीमा के पास भारतीय बोर्डर पर ये दोनों की दोस्ती काफी मशहूर हे रामू बन्दर अपने दोस्त कालू कुत्ते की पीठ पे बैठ के कर भारतीय जवानों के साथ बोर्डर की चोकसी करता हे |
३ .देहली में इंडिया गेट पर बच्चा बिना खोफ के अपनी मस्ती में क्रिकेट खेलता
४. सिलीगुड़ी , चोकिये नहीं ये कोई असली कटा हुआ सर नहीं हे , ये महिषासुर का उखड़ा हुआ सर हे जिसको देवी दुर्गा ने मारा था | जिसकी झांकी यहाँ नवरात्री के दोरान बनायीं जाती हे और फिर इस को जलाशय में विसर्जित कर दिया जाता हे | विसर्जन के बाद अपने खेलने के लिए बच्चा इसको नदी से निकाल लाया |
71 वें भारतीय ग्रामीण ओलम्पिक गेम्स में उत्तर प्रदेश का युवक दांतों से सायकिल को उठा कर बेलेंस करता , दांतों की इसी ताक़त आप को हिन्दुस्तान के “नीम” दातून से ही मिल सकती हे |
. ये द्रश्य भी आप को हमारे हिन्दुस्तान में ही मिलेगा | हर शहर में ऐसे मदारी जो बन्दर के साथ अपना पेट भी पालते हे
. पूरी दुनिया घूम लो लेकिन साधू को प्राणायाम करते आप यही देख सकेगे .
. भारत की पुलिस हर वक़्त हर जगह बिना आधुनिक हथियारों के आपकी सहायता कर सकती हे |
. असम के एक गाँव में अपनी जान पर खेल कर तेन्दुओ को बचाते वन विभाग के कर्मचारी |
. अच्छा मानसून अगर आये तो खुद पर कंट्रोल नहीं रहता | मुंबई में समुन्द्र में अपनी कला बाजी दिखता युवा
. सिलीगुड़ी का महानंदा वन्य जीव अभ्यारण रेलवे ट्रेक पर सिर्फ ट्रेन ही नहीं हाथी भी चलते है
. अहमदाबाद . ये आराम का मामला हे ,.. हिन्दुस्तानी बन्दर
.भारतीय नृत्य जिसके आगे पूरी दुनिया फीकी हे |
. अमृतसर , चाहे दिन में 100 रूपये ही कमाए लेकिन नींद आराम से कही भी ली जा सकती हे | ये खासियत हे हमारे मजदूरों की
. हेदराबाद , बारिश का मजा भी और बचाव भी ये सिर्फ हम ही कर सकते हे |
, मुंबई , भरी बारिश में जब सब तरफ पानी था तब भी टेक्सी रिपेयर का काम बड़ी आसानी से चल रहा था |
. मुंबई , हमारे युवाओं का अपना स्टंट
. अमृतसर , ये हे हमारे हिंदुस्तान का शाहरुख़ खान हज्जाम
. देहली कोई परिवार एसी के अन्दर तो कोई बहार लेकिन आराम
.नाग पंचमी के दिन नाग को दूध से नहलाते |
सो.-याहू
very nice work