जर्मनी के डूसेलडॉर्फ़ शहर में मनाया जा रहा रोज़ मंडे कार्निवल. इस तस्वीर में जर्मनी के राजनेता रेनर ब्रूडर्ले की व्यंग्य झांकी दिखाई गई है. रोज़ मंडे परेड का आयोजन जर्मनी के कोलोन, मेन्ज़ और डूसेलडॉर्फ़ शहर में जर्मन स्ट्रीट कार्निवल का हिस्सा है.जर्मनी के इस पारंपरिक महोत्सव के दौरान डूसलडॉर्फ़ शहर में इस झांकी में एक बिशप को कुछ ढकी हुई फ़ाइलों के साथ दिखाया गया है जिसपर लिखा है ‘ यौन उत्पीड़न के दस्तावेज़’.रोज़ मंडे कार्निवल की इस झांकी में एक ग्रीक व्यक्ति को जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल की मूंछ बनाते दिखाया गया है.डूसलडर्फ़ में कार्निवल के दौरान कुछ कोरियाई महिलाएं नृत्य पेश करती हुई.जर्मनी के कोलोन शहर में वीमेन्स कार्निवल के दौरान एक महिला मसखरे के स्वांग में.इस झांकी में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव शी जिनपिंग की छवि दिखाई गई है.कार्निवल के दौरान इसमें हिस्सा ले रहे लोग डूसलडॉर्फ़ में आनंद के अतिरेक में.इस तस्वीर में रोज़ मंडे कार्निवल के दौरान दो महिलाएं झांकी पथ से गुज़रती हुई.